भाई तुमने जख्म फिर कुरेद दिए...मार्नस लाबुशेन की इस हरकत से टूटा भारतीयों का दिल, चुन-चुनकर चलाए तंज के बाण

भाई तुमने जख्म फिर कुरेद दिए...मार्नस लाबुशेन की इस हरकत से टूटा भारतीयों का दिल, चुन-चुनकर चलाए तंज के बाण

2 months ago | 30 Views

रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में कमाल का प्रदर्शन किया था लेकिन फाइनल में बाजी ऑस्ट्रेलिया ने मारी। भारत ने लगातार 10 मैच जीतकर फाइनल में जगह बनाई थी। ऑस्ट्रेलिया ने खिताबी मुकाबले में भारत को 6 विकेट से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। भारत ने 241 का टारगेट दिया था। करोड़ों भारतीय क्रिकेट फैंस का दिल तोड़ने में ट्रेविस हेड के अलावा मार्नल लाबुशेन ने भी अहम भूमिका निभाई थी। हेड ने जहां 120 गेंदों में 133 रन की पारी खेली वहीं लाबुशेन 110 गेंदों में 58 रन बनाकर नाबाद रहे। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 192 रनों की साझेदारी की थी। लाबुशेन ने अब एक बार फिर भारतीयों का दिल तोड़ा है। उनकी एक पोस्ट से अनेक फैंस के जख्म ताजा हो गए हैं।

दरअसल, लाबुशेन ने फाइनल में जिस बल्ले से अर्धशतक ठोका, उसे रिटायर करने की सोच रहे हैं। उनके बल्ले की हालत खस्ता है। उन्होंने सोमवार को इंस्टाग्राम पर लिखा, ''लगता है कि अब वर्ल्ड कप फाइनल के बैट को रिटायर करने का समय आ गया है।'' लाबुशेन की यह पोस्ट देखकर कई फैंस ने चुन-चुनकर तंज के बाण चलाए तो कइयों का पुराना दर्द छलक आया। एक यूजर ने कमेंट किया, ''भाई अब भी इस पोस्ट से भारतीयों के जख्म कुरेद रहा है।'' एक ने कहा, ''बल्ले की हालत देखकर लग रहा है कि म्यूजियम में रखा जाना चाहिए।'' अन्य ने लिखा, ''रोहित भाई को अपना बल्ला भी रिटायर कर देना चाहिए, जिससे उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ऑस्ट्रेलिया और अन्य टीमों की धज्जियां उड़ाईं।''

गौरतलब है कि लाबुशेन को फाइनल में अंपायर कॉल का जबरदस्त फायदा मिला था। अगर भारत को अंपायर का साथ मिल जाता तो शायद फाइनल की कहानी बदल सकती थी। जसप्रीत बुमराह ने पारी के 28वें ओवर में लाबुशेन को विकेट के आगे फंसा लिया था। भारत ने एलबीडब्ल्यू की अपील की मगर अंपायर रिचर्ड केटलबोरो ने उसे नकार दिया। रोहित ने रिव्यू की मांग की। रिव्यू में पाया गया कि गेंद विकेट को हलका सा छूकर जा रही है, जिस वजह से उसे अंपायर्स कॉल करार दिया गया। ऐसे में लाबुशेन को जीवनदान मिला और भारत के हाथ निराशा लगी। बुमराह ने हाल ही में कहा था, ''सही या गलत होना अलग बात है लेकिन फाइनल में मैंने अंपायर कॉल पर लाबुशेन का विकेट लिया था। इसलिए अब भी जब भी मैं रिचर्ड से मिलता हूं, तो मैं उनसे कहता हूं कि आप उस आउट दे सकते थे।"

ये भी पढ़ें: निकोलस पूरन ने द हंड्रेड में जड़ दिया 113 मीटर लंबा छक्का, मैदान के बाहर जा गिरी गेंद; हर कोई रह गया हक्का-बक्का

#     

trending

View More