Brisbane weather Live Update: चौथे दिन बारिश के खलल के बाद मुकाबला जारी, एक घंटे बाद होगा टी ब्रेक
1 day ago | 5 Views
Brisbane weather Live Update: ब्रिसबेन के गाबा में जारी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन भी बारिश की आंख मिचौली जारी है। इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया गाबा टेस्ट मैच के पहले दिन कुछ ही ओवर हुए थे, लेकिन दूसरे दिन पूरा खेल हुआ। वहीं, तीसरे दिन बारिश ने आंख मिचौली की और आधा दर्जन से ज्यादा बार खेल को रोका गया। ऐसा ही कुछ इस टेस्ट मैच के चौथे दिन भी देखने को मिल रहा है। पहले सेशन में एक बार इस मैच को रोका गया, जबकि दूसरे सेशन से पहले बारिश ने फिर से दस्तक दी। जैसे-तैसे खेल शुरू हुआ, लेकिन जल्द ही कवर लाए गए, क्योंकि बारिश ने खेल में खलल डाल दिया।
India vs Australia Brisbane weather Live Update
11:02 AM - Brisbane weather Live Update: गाबा टेस्ट फिर से शुरू हो गया है। दूसरे सेशन में एक घंटे का खेल होगा।
10:45 AM - Brisbane weather Live Update: ब्रिसबेन में बारिश बंद हो गई है। पिच और मैदान से कवर हटाए जा रहे हैं। मैच 11 बजे शुरू हो जाएगा।
10:15 AM - Brisbane weather Live Update: गाबा में दूसरे सेशन में भयंकर बारिश हो रही है।
9:57 AM - Brisbane weather Live Update: चौथे दिन भी बारिश की लुका-छिपी देखने को मिल रही है। तीन बार खेल को रोका जा चुका है। दूसरे सेशन में सिर्फ 17 गेंदों का खेल हुआ और फिर से बारिश ने मैच में खलल डाल दिया।
9:20 AM - Brisbane weather Live Update: भारतीय समय के अनुसार सुबह 9 बजकर 40 मिनट पर दूसरे सेशन का खेल शुरू होगा।
मैच की बात करें तो भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी। ट्रैविस हेड और स्टीव स्मिथ के शतकों की बदौलत मेजबान टीम ने 433 रन बनाए दिए। भारत के लिए 6 विकेट जसप्रीत बुमराह को मिले, लेकिन अन्य कोई गेंदबाज इस तरह की गेंदबाजी नहीं कर पाया। ये पूरा मैच ही बारिश से प्रभावित रहा है। ऐसे में इस मैच का नतीजा निकलने की संभावना कम है। अगर भारत आज ऑलआउट होने से बचता है तो फिर मैच ड्रॉ की ओर जाएगा।
ये भी पढ़ें: अंकित राजपूत ने महज 31 की उम्र में किया रिटायरमेंट का ऐलान, 4 टीमों के लिए खेले हैं IPL