ब्रायन लारा का हैरान करने वाला दावा- मुझसे और सचिन तेंदुलकर से भी बेहतर बल्लेबाज था ये खिलाड़ी

ब्रायन लारा का हैरान करने वाला दावा- मुझसे और सचिन तेंदुलकर से भी बेहतर बल्लेबाज था ये खिलाड़ी

2 months ago | 19 Views

क्रिकेट के इतिहास को जब भी पलटकर देखा जाएगा तो एक नाम सभी के दिमाग में आएगा, वह नाम है सचिन तेंदुलकर का। सचिन तेंदुलकर की बल्लेबाजी का हर कोई फैन रहा है। सैकड़ों क्रिकेटर आज के समय में ऐसे हैं, जो सचिन को देखकर बड़े हुए हैं। हालांकि, सचिन तेंदुलकर के एक अच्छे दोस्त और वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर ब्रायन लारा ने एक बड़ा दावा किया है कि एक खिलाड़ी था, जो अपने दिनों में उनसे और सचिन तेंदुलकर से भी बेहतर था। 

ब्रायन लारा ने अपनी किताब 'लारा: द इंग्लैंड क्रोनिकल्स' में बताया है कि उनसे और सचिन तेंदुलकर से भी बेहतर बल्लेबाज कौन था? लारा ने कार्ल हूपर का नाम लिया है। महान ऑलराउंडर कार्ल हूपर ने वेस्टइंडीज के लिए 102 टेस्ट और 227 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं। उनका रिकॉर्ड भी अच्छा है। 5762 रन उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में बनाए हैं और वनडे क्रिकेट में उनके नाम 5761 रन दर्ज हैं। 114 विकेट टेस्ट में और 193 वनडे में उन्होंने चटकाए हैं। 

लारा का कहना था कि अगर कार्ल अपनी क्षमता का पूरा उपयोग करते तो वह तेंदुलकर से बेहतर बल्लेबाज होते। लारा ने अपनी नई किताब में लिखा, "कार्ल हूपर निश्चित रूप से उन सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक थे, जिन्हें मैंने कभी देखा है। मैं कहूंगा कि तेंदुलकर और मैं भी उस प्रतिभा के करीब नहीं आ सकते।" इसके अलावा ब्रायन लारा ने इस बात पर भी प्रकाश डाला कि जब कूपर वेस्टइंडीज के कप्तान थे तो वे कितने शानदार खिलाड़ी थे।

उन्होंने आगे कहा, "कार्ल हूपर के करियर को खेलने से लेकर कप्तानी तक अलग करें, तो उनके आंकड़े बहुत अलग हैं। कप्तान के तौर पर उनका औसत 50 के करीब था, इसलिए उन्हें जिम्मेदारी का आनंद मिला। यह दुखद है कि कप्तान के तौर पर ही उन्होंने अपनी असली क्षमता को पूरा किया।" कार्ल हूपर ने 1987 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था, जबकि 2003 में आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था। सचिन 1989 से 2013 तक खेले। 

ये भी पढ़ें: अमित मिश्रा की उम्र में है घपलेबाजी, कोच ने कराया था ये 'फ्रॉड'; खुद ही उगल दी सच्चाई

#     

trending

View More