'गेंदबाज' पंत की इतनी 'जुर्रत', बुमराह से डॉलर में लगा बैठे शर्त; आउट करते ही बॉलिंग एक्शन पर उठा सवाल - VIDEO
2 hours ago | 5 Views
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। भारतीय खिलाड़ी बार्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्र्रेलिया पहुंच चुके हैं और प्रैक्टिस शुरू कर दी है। मस्तमौला अंदाज के लिए मशहूर स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत प्रैक्टिस के दौरान खूब मस्ती करते हुए नजर आए। उन्होंने दिलचस्प तरीके से धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह से 100-100 डॉलर की शर्त लगाई। पंत ने खुद गेंदबाजी की और बुमराह को बल्लेबाजी के लिए उतारा। हालांकि, बुमराह ने आउट आउट होते ही पंत के बॉलिंग एक्शन पर सवाल उठाया। बीसीसीआई ने इसका मजेदार वीडियो शुक्रवार को सोशल मीडिया पर शेयर किया।
वीडियो में देखा जा सकता है कि पंत नेट्स में बुमराह को बॉलिंग कर रहे हैं। पंत कहते हैं, ''मैं आउट कर दूंगा, 100-100 डॉलर की शर्त लगी। बुमराह बोले, ''विकेट नहीं गिरने वाला, रहने दे।'' पंत ने जवाब दिया, ''मैंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में एक विकेट लिया है।'' इसपर बुमराह बोलते हैं, ''मुबारक हो, उसे तुम सजाकर रखो, अब बस करो।'' इसके बाद, जब बुमराह बल्लेबाजी के दौरान पुल शॉट खेलते हैं तो पंत उन्हें आउट करार देते हैं। वह बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्केल से भी पूछते हैं। हालांकि, कोच कुछ देर सोच में पड़ जाते हैं। बुमराह कहते हैं, ''बॉलिंग एक्शन अवैध है। मैं आउट नहीं हुआ।'' पंत बोलते हैं, ''लेकिन यह तो नेट में है।''
देखें मजेदार वीडियो…
बीसीसीआई ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, ''एक ऐसा मुकाबला, जिसने बॉलिंग कोच को भी उलझन में डाल दिया। आप टीम बुमराह हैं या टीम पंत?क्या पंत ने बुमराह को आउट किया?'' पंत द्वारा बुमराह को बॉलिंग करने पर क्रिकेट फैंस के जमकर रिएक्शन आ रहे हैं। एक यूजर हंसने वाली इमोजी के साथ लिखा, ''टीम बुमराह या टीम पंत। यह बहस कभी पुरानी नहीं होती। किसने बड़ा दांव चला?'' दूसर ने कहा, ''पंत और बुमराह की मस्ती का जवाब नहीं।'' तीसरे ने कहा, ''मैं तो पंत के साथ हूं।'' अन्य ने कमेंट किया, ''यह अल्टीमेट मुकाबला है। टीम बुमराह या टीम पंत? क्या पल है।''
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# जसप्रीतबुमराह # क्रिकेट