वो दोनों तो गजब...रोहित शर्मा को याद आए IPL के पुराने दिन, एडम गिलक्रिस्ट-एंड्रयू साइमंड्स को करते हैं मिस

वो दोनों तो गजब...रोहित शर्मा को याद आए IPL के पुराने दिन, एडम गिलक्रिस्ट-एंड्रयू साइमंड्स को करते हैं मिस

5 months ago | 58 Views

Rohit Sharma IPL: रोहित शर्मा ने कहा है कि उन्होंने एडम गिलक्रिस्ट और एंड्रयू साइमंड्स के साथ बैटिंग करते हुए काफी एंज्वॉय किया है। रोहित ने यह बातें डेक्कन चार्जर्स टीम के साथ बिताए गए समय को याद करते हुए कही हैं। रोहित ने बताया कि उस वक्त वह मात्र 20 साल के थे। ऐसे में इन दिग्गजों के साथ खेलना और समय बिताना काफी मजेदार अनुभव था। उन्होंने कहा कि इस दौरान उन्होंने इन दोनों महान खिलाड़ियों के साथ बहुत कुछ सीखा है। रोहित शर्मा एंकर गौरव कपूर के यूट्यूब चैनल ब्रेकफास्ट विद चैंपियंस पर बात कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने अपने अतीत और भविष्य को लेकर तमाम यादों को साझा किया। 

डेक्कन के साथ शानदार रहा था सफर
बता दें कि रोहित शर्मा ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत डेक्कन चार्जर्स के साथ की थी। तब रोहित डेक्कन के लिए मिडिल ऑर्डर में बैटिंग करते थे। रोहित 2008, 2009 और 2010 में डेक्कन चाजर्स के साथ रहे। साल 2009 में डेक्कन चार्जर्स आईपीएल चैंपियन बनी थी। उस साल रोहित ने अपनी टीम के लिए सभी 16 मैच खेलते हुए 362 रन बनाए थे। उस सीजन में रोहित ने 18 छक्के और 22 चौके लगाए थे। गौरतलब है डेक्कन चार्जर्स ने साल 2009 में आरसीबी को नजदीकी मुकाबले में हराकर ट्रॉफी जीती थी। उस साल आईपीएल दक्षिण अफ्रीका में खेला गया था।
 
एमसीजी में खेलने का अनुभव
इस बातचीत के दौरान रोहित ने एमसीजी में खेलने का अनुभव भी बयां किया है। उन्होंने बताया कि हमने वहां पर बॉक्सिंग डे टेस्ट खेला था। वहां का माहौल गजब का था। उन्होंने कहा कि अगर आपने वहां के माहौल को एंज्वॉय करना शुरू कर दिया तो तब तो बढ़िया है। लेकिन अगर आप ऐसा नहीं कर पाते हैं तो फिर यह आसान नहीं होने वाला है। बता दें कि इस सीजन में रोहित शर्मा को मुंबई इंडियंस की कप्तानी से हटा दिया गया है। हालांकि वह अपने दमदार प्रदर्शन से टीम की जान बने हुए हैं। गुरुवार को आरसीबी के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए रोहित ने अपनी टीम को शानदार शुरुआत दी थी।

ये भी पढ़ें: हम सभी एबी डीविलियर्स को देख चुके हैं, सूर्यकुमार यादव उससे बेहतर, ex-ipl चैंपियन खिलाड़ी का दावा

trending

View More