पंजाब में जन्म, तमिलनाडु में चमके; कौन हैं गुरजपनीत जिन पर CSK ने खेला दांव
22 days ago | 5 Views
Gurjapneet Singh: आईपीएल के मेगा ऑक्शन में कई पुराने नामों की चमक धूमिल पड़ गई। वहीं, कई नए नामों ने अपनी चमक बिखेरी। ऐसा ही एक नाम था गुरजपनीत सिंह। तमिलनाडु के उभरते हुए तेज गेंदबाज गुरपजनीत की बेस प्राइस 30 लाख रुपए थी। लखनऊ सुपरजायंट्स ने उनके लिए बोली की शुरुआत की। इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने भी बोली लगा दी। तमिलनाडु के इस बाएं हाथ के तेज गेंदबाज के लिए चेन्नई और लखनऊ के लिए काफी गहमागहमी देखने को मिली। इसके बाद गुजरात टाइटंस भी नीलामी की रेस में कूद पड़ा। इसके बाद चेन्नई और गुजरात की टेबल पर पैडल्स के उठने का सिलसिला जारी रहा। आखिर में चेन्नई की टीम ने गुरजपनीत सिंह को अपने साथ जोड़कर अपनी गेंदबाजी को और मजबूत बना लिया।
गुरजपनीत सिंह मूल रूप से पंजाब के रहने वाले हैं। उनका जन्म लुधियाना में हुआ और वह पले-बढ़े अंबाला में। बाद में 17 साल की उम्र में क्रिकेट की बेहतर संभावनाओं की तलाश में वह चेन्नई पहुंच गए। इसके सात साल बाद उन्होंने तमिलनाडु टीम के लिए रणजी डेब्यू किया और पूर्व चैंपियन सौराष्ट्र के खिलाफ 22 रन देकर छह विकेट हासिल किए। यह साल 2005-06 के बाद से प्रथम श्रेणी मैच में तमिलनाडु के किसी गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था। यह भी बता दें कि इस दौरान गुरजपनीत ने चेतेश्वर पुजारा को शून्य पर आउट किया था।
यह भी जानना दिलचस्प होगा कि गुरजपनीत चेन्नई के लिए नए नाम नहीं हैं। वह चेन्नई के लिए नेट बॉलर रह चुके हैं। जब गुरजपनीत डिंडिगुल ड्रैगन्स के लिए खेलते थे तब आर अश्विन और यो महेश उनके मेंटर हुआ करते थे। तमिलनाडु प्रीमियर लीग में वह बेस्ट बॉलर्स में शामिल थे। वह अक्सर पॉवरप्ले में गेंदबाजी की कमान संभालते नजर आते हैं। इसके अलावा डेथ ओवरों में गेंदबाजी करने में भी वह एक्सपर्ट हैं। फिलहाल टी नटराजन घायल होने के चलते तमिलनाडु की टीम से बाहर हैं। ऐसे में गुरजपनीत तमिलनाडु की रणजी और व्हाइट बॉल टीम के अहम गेंदबाज बने हुए हैं।
ये भी पढ़ें: शानदार रहा सफर, CSK का साथ छूटने पर क्या बोले दीपक चाहर; अब MI का होंगे हिस्सा