बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अब हो गई है एशेज के बराबर, मिचेल स्टार्क ने तर्क के साथ बताई वजह
4 months ago | 27 Views
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने माना है कि अब इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी प्रतिष्ठित एशेज सीरीज के बराबर हो गई है, जो इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाती है। एशेज सीरीज की तरह अब बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी भी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज हो चुकी है। 1991-92 से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही है, लेकिन पहली बार दोनों देश 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में भिड़ने वाले हैं, जिसकी शुरुआत नवंबर 2024 में होगी और जनवरी 2025 के पहले सप्ताह तक इसका आयोजन होगा।
ऑस्ट्रेलिया ने लगभग एक दशक में भारत को टेस्ट सीरीज में नहीं हराया है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अब पांच टेस्ट खेले जाने हैं, जिनको लेकर स्टार्क ने कहा है कि वे मेहमान टीम को क्लीन स्वीप करके चमचमाती ट्रॉफी घर लाना चाहते हैं। वाइड वर्ल्ड ऑफ स्पोर्ट्स को दिए इंटरव्यू में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने कहा, "अब पांच मैच होने के कारण यह शायद एशेज सीरीज के बराबर है। हम हमेशा घर पर हर मैच जीतना चाहते हैं और हम जानते हैं कि भारत एक बहुत मजबूत टीम है। जैसा कि हम इस समय स्थिति में हैं, हम टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष दो टीमें हैं। इसलिए प्रशंसकों और निश्चित रूप से खिलाड़ियों के लिए एक बहुत ही रोमांचक सीरीज आने वाली है। उम्मीद है कि जब हम 8 जनवरी को एक साथ बैठेंगे तो हमारे पास वह ट्रॉफी होगी।"
उन्होंने रिटायरमेंट को लेकर कहा, "मुझे नहीं लगता कि हमने किसी भी चीज पर कोई समय सीमा तय की है। टेस्ट मैच मेरी प्राथमिकता बने रहेंगे, निश्चित रूप से मेरे लिए और मुझे लगता है कि अन्य दो (फॉर्मेट) के लिए भी यही होगा। निश्चित रूप से (हमारे गेंदबाजी करियर) की कोई समाप्ति तिथि नहीं है। यह एक सतत प्रक्रिया होगी। हम देखेंगे कि (हमारे) फिटनेस कहां हैं और आगे जाने की इच्छा है या नहीं, लेकिन इस समय भारत के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों के लिए पूरी ताकत लगी हुई है।"
ये भी पढ़ें: चार डंडों के बीच में बॉल फंसी… फैन्स ने ऐसे लिए PAK vs BAN टेस्ट ट्रॉफी के मजे
#