'बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर्थ टेस्ट के बाद और भी ज्यादा दिलचस्प हो गई है, ऑस्ट्रेलिया सीरीज जीतने के लिए बेताब है'
4 hours ago | 5 Views
ऑस्ट्रेलिया की टीम के पूर्व हेड कोच जानते हैं कि भारतीय टीम कितनी ताकतवर है। वे कोच के तौर पर भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज अपने घर पर हार चुके हैं। उन्होंने माना है कि आने वाले मैच में भारतीय टीम और मजबूत होगी। लैंगर ने ये भी कहा है कि वे देखने के लिए उत्साहित हैं कि आगे क्या होता है। उन्होंने कहा कि पर्थ टेस्ट मैच के पहले दिन 17 विकेट गिरे। दोनों टीमों की ओर से दमदार गेंदबाजी देखने को मिली। लैंगर ने माना है कि पिछली बार भारत ने पहला मैच गंवाने के बाद ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीती हैं। इस बार तो उन्होंने टेस्ट सीरीज की शुरुआत ही जीत से की है।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी और पर्थ टेस्ट मैच को लेकर जस्टिन लैंगर ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, "सबसे असाधारण पहला दिन था। 17 विकेट गिरे। मैंने अपने जीवन में दोनों टीमों की ओर से सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाजी देखी और फिर जब मैं यहां (जेद्दाह) पहुंचा तो ऑस्ट्रेलिया की टीम आउट हो चुकी थी और फिर जिस तरह से दूसरी पारी में भारत ने शानदार बल्लेबाजी की। यह एक असाधारण सीरीज की नींव रखता है। मेरा मतलब है कि ऑस्ट्रेलिया पिछली 2 सीरीज हारने के बाद मेजबान टीम उस सीरीज को जीतने के लिए बेताब है।"
उन्होंने आगे टीम इंडिया की तारीफ भी की, क्योंकि दूसरे टेस्ट मैच में भारत और भी मजबूत हो जाएगा। लैंगर ने आईपीएल ऑक्शन के दौरान कहा, "विराट कोहली का पर्थ में शतक बनाना, भारतीय क्रिकेट टीम के लिए बहुत बड़ी बात है। जैसी की मुझे उम्मीद लग रही है कि अगर शुभमन गिल वापस आते हैं, रोहित शर्मा एडिलेड में वापस आते हैं, तो दोस्त मुझे यह पसंद है। मैं यह देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकता कि आगे क्या होता है।" जस्टिन लैंगर उस समय ऑस्ट्रेलिया की टीम के हेड कोच थे, जब 2021-22 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरा बार घर पर हराया था।
ये भी पढ़ें: यह स्वीकार्य नहीं है कि पाकिस्तान भारत में खेले और वे यहां नहीं खेलें…PCB चेयरमैन मोहसिन नकवी अपनी बात पर हैं अड़िग
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# ऑस्ट्रेलिया # बॉर्डरगावस्करट्रॉफी # रोहितशर्मा