बिहार के गेंदबाज सुमन कुमार का जवाब नहीं, एक पारी में 10 विकेट और हैट्रिक लेकर रचा कीर्तिमान
18 days ago | 5 Views
बिहार के तेज गेंदबाज सुमन कुमार का जवाब नहीं। सुमन ने अंडर-19 कूच बिहार ट्रॉफी में एक पारी में सभी 10 विकेट लेकर कीर्तिमान रच डाला है। उन्होंने इस दौरान हैट्रिक भी ली। उन्होंने यह कारनामा बिहार बनाम राजस्थान मैच में अंजाम दिया। सुमन ने पटना के मोइन-उल-हक स्टेडियम में कातिलाना गेंदबाजी की और राजस्थान को फॉलोऑन खेलने के लिए मजबूर कर दिया। बिहार के 467 रनों के सामने राजस्थान की पहली पारी महज 182 रनों पर सिमट गई। उन्हें पहला विकेट 22वें ओवर में मिला। इसके बाद, सुमार को दूसरे विकेट के लिए 10 ओवर से ज्यादा का इंतजार करना पड़ा।
राजस्थान के ओपनर मनय कटारिया और कप्तान तोषित को आउट करने के बाद सुमन ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। राजस्थान ने 82 रन तक पांच विकेट गंवा दिए। सुमन ने 36वें ओवर में लगातार तीन खिलाड़ियों को पवेलियन भेजकर हैट्रिक कंप्लीट की। राजस्थान ने 44वें ओवर में लगातार दो विकेट गंवाए। उसके बाद राजस्थान ने 20 ओवर से अधिक खेलने के बाद भी कोई विकेट नहीं खोया। गेंदबाज ने 66वें ओवर में आठवां शिकार किया। उन्होंने 74वें ओवर में नौवां विकेट हासिल किया। सुमन ने 76वें ओवर की पांचवीं गेंद पर गुलाब सिंह को आउट कर राजस्थान की पारी को समेटा।
बता दें कि सुमन मौजूदा इंडियन डोमेस्टिक सीजन में पारी में सभी 10 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज हैं। उनसे पहले यह कमाल हरियाणा के तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज ने किया। कंबोज ने केरल के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच में 10 विकेट झटके। यह फर्स्ट क्लास मैच था। वहीं, अंडर 14, अंडर 16, अंडर 19 और अंडर 23 मैचों को प्रथम श्रेणी या लिस्ट ए का दर्जा प्राप्त नहीं।
बीसीए (बिहार क्रिकेट एसोसिएशन) के अध्यक्ष राकेश तिवारी ने सुमन को शानदार प्रदर्शन की बधाई दी है। टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, राकेश ने कहा, ''सुमन की एक पारी में 10 विकेट लेने की ऐतिहासिक उपलब्धि बिहार क्रिकेट के लिए बहुत गर्व की बात है। उनकी लगन और प्रतिभा बिहार में बढ़ते क्रिकेट माहौल का प्रमाण है, जो अब राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने में सक्षम खिलाड़ी तैयार कर रहा है।"
ये भी पढ़ें: कंफर्म कोहली बनेंगे RCB के कप्तान...आकाश चोपड़ा की बात में क्यों है दम? 10 साल वाली कहानी भी बताई
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# क्रिकेट # इंग्लैंड