T20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले बहुत बड़ा उलटफेर, यूएसए ने बांग्लादेश को किया धराशायी

T20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले बहुत बड़ा उलटफेर, यूएसए ने बांग्लादेश को किया धराशायी

4 months ago | 26 Views

T20 World Cup 2024 की तैयारियों को लेकर बांग्लादेश के पूर्व कप्तान और मौजूदा ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने एक बड़ा बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि मेगा इवेंट से पहले बांग्लादेश की टीम को टूर्नामेंट की तैयारी का पर्याप्त मौका नहीं मिल रहा है, क्योंकि उनकी टीम को छोटी टीमों से मुकाबले खेलने थे। हालांकि, बांग्लादेश की टीम के साथ टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले एक बड़ा उलटफेर हो गया। यूएसए की टीम ने बांग्लादेश को पहले टी20 मैच में हरा दिया। 

तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में यूएसए और बांग्लादेश का आमना-सामना हो रहा है। सीरीज के पहले मैच में बांग्लादेश की टीम को पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा है। इस मैच में मेजबान USA की टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। ऐसे में बांग्लादेश की टीम को पहले बल्लेबाजी करनी पड़ी और टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 153 रन बना पाई। बांग्लादेश के लिए 58 रन तोहिद ह्रदॉय ने बनाए और 31 रन महमदुल्लाह के बल्ले से निकले। 

इनके अलावा अन्य कोई बल्लेबाज बांग्लादेश के लिए बड़ी पारी नहीं खेल सका। वहीं, यूएसए की ओर से दो विकेट स्टीवन टेलर को मिले और एक-एक विकेट अली खान, जस्सी सिंह और नेत्रावॉल्कर को मिला। यूएसए की टीम जब 154 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो टीम को अच्छी शुरुआत मिली। कप्तान मोनांक पटेल 12 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन फिर दूसरे विकेट के लिए एक साझेदारी पनपी इस तरह टीम आगे बढ़ती चली गई। 

यूएसए की टीम ने 19.3 ओवर में इस लक्ष्य को 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। मेजबानों के लिए कोरी एंडरसन ने 34 रनों की पारी खेली और हरमीत सिंह ने ताबड़तोड़ 33 रन बनाए। 28 रन स्टीवन टेलर ने बनाए। बांग्लादेश के लिए दो विकेट मुस्तफिजुर रहमान को मिले और एक-एक सफलता दो अन्य गेंदबाजों को मिली। हालांकि, टी20 वर्ल्ड कप से पहले बांग्लादेश के लिए ये बड़ा अपसेट है, क्योंकि यूएसए की टीम को उन्होंने कम आंका था। 

ये भी पढ़ें: kkr vs srh: कोलकाता के हीरो और हैदराबाद के विलेन, ipl 2024 क्वॉलीफायर 1 की ऐसी रही कहानी


trending

View More