BAN टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम को लेकर आया बड़ा अपडेट, 21 महीने बाद धाकड़ क्रिकेटर की वापसी लगभग कंफर्म

BAN टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम को लेकर आया बड़ा अपडेट, 21 महीने बाद धाकड़ क्रिकेटर की वापसी लगभग कंफर्म

3 months ago | 25 Views

टीम इंडिया 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। पहला टेस्ट चेन्नई जबकि दूसरा कानपुर के मैदान पर आयोजित होगा। भारतीय टीम के ऐलान को लेकर बड़ा अपडेट आया है। बीसीसीआई सोमवार को बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर सकता है। धाकड़ क्रिकेटर ऋषभ पंत की करीब 21 महीने बाद टेस्ट टीम में वापसी हो सकती है। भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज पंत ने दिसंबर 2022 में आखिरी टेस्ट खेला था। संयोग से पंत तब बांग्लादेश के विरुद्ध ही खेले थे। पंत को उसके बाद भयानक कार एक्सीडेंट के कारण लंबे लमय तक खेल से दूर रहना पड़ा। वह 15 महीने बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में लौटे। उन्होंने इस साल जून में भारत की सीमित ओवर टीम में कमबैक किया।

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के लिए 9 सितंबर को भारतीय टीम की घोषणा होने की संभावना है। पंत की वापसी लगभग कंफर्म है। हालांकि, यह टीम मैनेजमेंट, कप्तान रोहित शर्मा और कोच गौतम गंभीर पर निर्भर करेगा कि वह पहले टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन में शामिल होंगे या नहीं। पंत को विकेटकीपर ध्रुव जुरेल से चुनौती मिलेगी, जिन्होंने उनकी गैर मौजूदगी में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में छाप छोड़ी थी। वैसे, 26 वर्षीय पंत ने हाल ही में घरेलू रेड बॉल टूर्नामेंट दलीप ट्रॉफी 2024 में प्रभावी प्रदर्शन किया। उन्होंने टूर्नामेंट में इंडिया बी की ओर से इंडिया ए के खिलाफ 61 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। उन्होंने 47 गेंदों का सामना किया जिसमें 9 चौके और 2 सिक्स ठोके।

पंत के अलावा इस साल मार्च में धर्मशाला में इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट खेलने वाली भारतीय टीम में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। रजत पाटीदार को छोड़कर अधिकांश बल्लेबाजों के बरकरार रहने की संभावना है। तेज गेंदबाजी आक्रमण में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज शामिल होंगे। दलीप ट्रॉफी में इंडिया बी के खिलाफ नौ विकेट लेने वाले आकाश दीप को तीसरे तेज गेंदबाज के रूप में शामिल किया जा सकता है। तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को लेकर अस्पष्टता है।

आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल की स्पिन चौकड़ी में शायद बदलाव नहीं होगा। हालांकि, चयनकर्ताओं के सामने अहम सवाल बल्लेबाजी लाइनअप को लेकर होगा। रोहित, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और विराट कोहली के बाद 15 सदस्यीय टीम के लिए दो या तीन और बल्लेबाजों की आवश्यकता होगी। सिलेक्टर देवदत्त पडिक्कल पर फिर भरोसा जता सकते हैं, जिन्होंने धर्मशाला टेस्ट में 65 रन बनाए। सरफराज खान और केएल राहुल में से किसी एक को या फिर दोनों को मौका सकता है। सरफराज ने धर्मशाला में 56 रनों की शानदार पारी खेली थी।

ये भी पढ़ें: IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए भारतीय टीम घोषित, पंत-राहुल की हुई वापसी; इनकी चमकी किस्मत

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More