आईपीएल रिटेंशन पॉलिसी को लेकर बड़ा अपडेट, जानिए कब हो सकता है ऐलान?

आईपीएल रिटेंशन पॉलिसी को लेकर बड़ा अपडेट, जानिए कब हो सकता है ऐलान?

3 months ago | 26 Views

इस साल के अंत में आईपीएल मेगा ऑक्शन होना है. ऐसे में सभी की नजरें रिटेंशन पॉलिसी पर हैं. पहले कहा जा रहा था कि बीसीसीआई अगस्त के अंत तक रिटेंशन पॉलिसी के नियमों की घोषणा कर सकता है. लेकिन अब इसे कुछ समय के लिए टाल दिया गया है. जानकारी के मुताबिक बीसीसीआई अनकैप्ड खिलाड़ियों को लेकर कुछ खास योजना बना रही है. इसका सीधा फायदा कुछ टीमों को मिल सकता है.

कब आयेगा?

आपको बता दें कि कुछ समय पहले बीसीसीआई ने सभी टीमों के मालिकों को बैठक के लिए बुलाया था. इस दौरान बीसीसीआई ने आईपीएल की रिटेंशन पॉलिसी के बारे में बात की थी. जिस पर सभी की अलग-अलग राय थी. कुछ टीमें अधिक रिटेंशन चाहती थीं जबकि कुछ ने इसका विरोध किया। जिसके बाद मामला सुलझ नहीं सका.

अब क्रिकबज ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि नई रिटेंशन पॉलिसी आने में दस दिन से लेकर दो हफ्ते तक का समय लग सकता है. ऐसे में सितंबर के अंत तक नई पॉलिसी सामने आ सकती है. इसके बाद ही पता चलेगा कि टीमें नीलामी से पहले कितने खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं। 29 सितंबर को बीसीसीआई की बैठक भी है. हालांकि इसका आईपीएल से कोई लेना-देना नहीं है, लेकिन माना जा रहा है कि नई रिटेंशन पॉलिसी का ऐलान इसी समय के आसपास हो सकता है.

आरटीएम वापस आ सकता है

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस बार आरटीएम यानी... नीलामी में राइट टू मैच कार्ड का भी इस्तेमाल किया जाएगा. आपको बता दें कि बीसीसीआई ने यह नियम 2014 के आईपीएल नीलामी में लाया था. हालाँकि, बाद में उन्होंने इस नियम को हटा दिया। बताया जा रहा है कि कई टीमों ने इस नियम को वापस लाने की मांग की है. इसी के चलते बीसीसीआई भी इस नियम पर विचार कर रही है.

ये भी पढ़ें: दलीप ट्रॉफी में KKR के इस गेंदबाज ने मचाया कहर!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !


# IPL2024     # YashasviJaiswal     # SanjuSamson    

trending

View More