
नीतीश कुमार रेड्डी की फिटनेस पर बड़ा अपडेट, यो-यो टेस्ट में क्या रहा स्कोर?
1 month ago | 5 Views
भारतीय ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी की फिटनेस पर बड़ा अपडेट आया है। साइड स्ट्रेन की समस्या से उबरने के बाद नीतीश आईपीएल की अपनी टीम सनराइजर्स हैदराबाद से जुड़ने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। नीतीश चोटिल होने के कारण जनवरी के बाद से कोई मैच नहीं खेल पाए हैं। नीतीश ने बीसीसीआई के ‘सेंटर ऑफ एक्सीलेंस’ में यो-यो टेस्ट सहित सभी फिटनेस टेस्ट सफलतापूर्वक पास कर लिए हैं। फिजियो ने भी उन्हें खेलने की मंजूरी दे दी है।
जनवरी में आखिरी बार खेला था मैच
आंध्र प्रदेश के इस 21 वर्षीय क्रिकेटर ने अपना आखिरी मैच भारत की तरफ से 22 जनवरी को ईडन गार्डन्स में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। वह उनका पहला टी20 इंटरनेशनल मैच था। हालांकि उन्होंने उस मैच में बल्लेबाजी या गेंदबाजी नहीं की थी। नीतीश ने चेन्नई में दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मैच से पहले नेट्स पर अभ्यास किया था। लेकिन साइड स्ट्रेन के कारण वह उस मैच और पांच मैचों की सिरीज से बाहर हो गए थे।
हैदराबाद ने किया है नीतीश को रिटेन
नीतीश को पिछले साल खिलाड़ियों की नीलामी से पहले हैदराबाद की टीम ने छह करोड़ रुपए में बरकरार रखा था। उन्होंने आईपीएल के पिछले सत्र में 13 मैचों में 143 की स्ट्राइक रेट से 303 रन बनाए थे। उन्होंने भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान भी प्रभावित किया और मेलबर्न में चौथे टेस्ट में 114 रन की साहसिक पारी भी खेली थी। नीतीश जल्द ही सनराइजर्स की टीम से जुड़ जाएंगे जिसे अपना पहला मैच 23 मार्च को हैदराबाद में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलना है।
ये भी पढ़ें: इरफान पठान के वीडियो में आमिर खान की पूर्व पत्नियों के साथ फैंस को दिखीं गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रेट
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# नीतीशकुमाररेड्डी # भारत # सनराइजर्सहैदराबाद