पाकिस्तान क्रिकेट में फिर बड़ी हलचल, मोहम्मद यूसुफ ने छोड़ा सिलेक्टर पद; आखिर क्या है माजरा?
2 months ago | 5 Views
पाकिस्तान क्रिकेट में एक बार फिर बड़ी हलचल देखने को मिली है। पूर्व दिग्गज बल्लेबाज मोहम्मद यूसुफ ने अचानक पाकिस्तान टीम के सिलेक्टर पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने रविवार (29 सितंबर) को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी। यूसुफ ने निजी कारणों से यह निर्णय लिया है। कुछ ही दिनों में पाकिस्तान को इंग्लैंड को खिलाफ घर पर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। ऐसे में यूसुफ का पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की सिलेक्शन कमेटी छोड़ने का फैसला हैरानी भरा है। पीसीबी ने इंग्लैंड के विरुद्ध सिर्फ पहले टेस्ट के लिए टीम की घोषणा की है।
यूसुफ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, ''मैं व्यक्तिगत कारणों से पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सिलेक्टर पद से इस्तीफे दे रहा हूं। इस शानदार टीम की सेवा करना बहुत बड़े सम्मान की बात है। मुझे पाकिस्तान क्रिकेट के विकास और सफलता में योगदान देने पर गर्व है। मुझे हमारे खिलाड़ियों की टैलेंट और स्प्रिट पर पूरा भरोसा है। मैं हमारी टीम को शुभकामनाएं देता हूं क्योंकि वे महानता के लिए प्रयास करना जारी रखेगी।''
बता दें कि पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने मार्च में पुरुषों की राष्ट्रीय चयन समिति के पुनर्गठन की घोषणा की, जिसमें समान शक्तियों वाले सात सदस्य शामिल हैं। उन्होंने कहा कि कमेटी में अब कोई अध्यक्ष नहीं होगा और सभी सात सदस्यों के पास समान शक्तियां होंगी। उन्होंने कहा, "वे बहुमत के आधार पर निर्णय लेंगे ताकि बेहतर निष्कर्ष पर पहुंच सकें।" वहीं, मई में टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन के बाद वहाब रियाज और अब्दुल रज्जाक को बर्खास्त करने के बाद जुलाई में सिलेक्शन कमेटी का पुनर्गठन किया गया था।
टी20 विश्व कप में पाकिस्तान के निराशाजनक प्रदर्शन के बावजूद यूसुफ को चयन समिति में बरकरार रखा गया था। वह उस समिति में थे जिसने बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम को सिलेक्ट किया था। पाकिस्तान को घर पर बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीप स्वीप का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान को पहली बार बांग्लादेश के हाथों टेस्ट में हार मिली। बांग्लादेश सीरीज गंवाने के बाद पीसीबी की खूब किरकिरी हुई। पाकिस्तान वर्सेस इंग्लैंड टेस्ट सीरीज 7 अक्टूबर से शुरू होगी।
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !