ऋषभ पंत का बड़ा कारनामा, तूफानी पारी के दौरान पूरे किए 5000 इंटरनेशनल रन
1 day ago | 5 Views
भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले जा रहे अंतिम टेस्ट मैच की दूसरी पारी में धमाकेदार अर्धशतक लगाया। उनकी इस पारी की बदौलत भारत ने 140 से ज्यादा रन की बढ़त हासिल कर ली है। उन्होंने 61 रन की पारी खेलते हुए एक बड़ी उपलब्धि भी हासिल कर ली है। ऋषभ पंत ने इस मैच के दौरान 5000 इंटरनेशनल रन भी पूरे कर लिये हैं। ऋषभ पंत ने 29 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया था और ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर सबसे तेज फिफ्टी लगाने वाले मेहमान बल्लेबाज बने।
ऋषभ पंत ने पहली पारी में काफी जुझारू पारी खेली थी। उन्होंने 98 गेंद में 40 रन बनाए थे, इस दौरान उन्होंने तीन चौके और एक छक्का लगाया था। पंत ने पहली पारी में क्रीज पर 149 मिनट बिताये और शरीर पर कई चोटें खाते हुए 98 गेंदों में 40 रन बनाए। पंत ने इस पारी के बाद कहा था कि वह आक्रमण करने की मानसिक स्थिति में नहीं थे। इस बल्लेबाज ने हालांकि दूसरी पारी में विपरीत अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए मिचेल स्टार्क की लगातार गेंदों पर बड़े छक्के जड़े। उन्होंने स्कॉट बोलैंड और ब्यू वेबस्टर को भी नहीं बख्शा और दोनों गेंदों के खिलाफ छक्के लगाये।
जारी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में ऋषभ पंत भी उन बल्लेबाजों की सूची में शामिल हैं, जो उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके हैं। पंत ने पांच मैचों में 255 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने एक अर्धशतक लगाया है। हालांकि वह सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले छठे बल्लेबाज हैं। पहली पारी में 185 रन बनाने वाले भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 181 रन पर ढेर करके चार रन की मामूली बढ़त हासिल की। भारत ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी दूसरी पारी में छह विकेट पर 141 रन बनाए और इस तरह से उसकी कुल बढ़त 145 रन की हो गई है।
भारत के लिए 150 अंतरराष्ट्रीय मैचों में पंत ने सात शतकों और 23 अर्द्धशतकों की मदद से 33..97 की औसत से 5,028 रन बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 159* है। टेस्ट में उन्होंने 43 मैचों और 75 पारियों में 42.11 की औसत से 2,948 रन बनाए हैं, जिसमें छह शतक और 15 पारियां शामिल हैं। 31 वनडे मैचों में उन्होंने एक शतक और पांच अर्द्धशतकों की मदद से 33.50 की औसत से 871 रन बनाए हैं। 76 टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 23.25 की औसत और 127.26 की स्ट्राइक रेट से 1,209 रन बनाए हैं।
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# ऋषभ पंत # क्रिकेट