पूर्व पाक बल्लेबाज का बड़ा दावा, कहा- टॉप मैनेजमेंट मोहम्मद रिजवान से नाखुश, लेकिन...
2 months ago | 5 Views
बाबर आजम ने अक्टूबर के शुरुआत में पाकिस्तान के सीमित ओवरों की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड नए कप्तान की तलाश में है। पाकिस्तान क्रिकेट में पिछले कुछ समय से काफी उथल-पुथल मची हुई है। पिछले कुछ आईसीसी टूर्नामेंट्स में टीम ने खराब प्रदर्शन किया है और इस वजह से टीम में काफी बदलाव देखने को मिले हैं। पिछले साल वनडे विश्व कप के बाद बाबर को कप्तानी से हटा दिया गया था और शाहीन को टीम का नया कप्तान चुना गया था लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ खराब प्रदर्शन के बाद शाहीन को भी बाहर का रास्ता दिखाया गया, जिसके बाद फिर बाबर को कप्तानी सौंपी गई। इस बीच पूर्व क्रिकेटर मुदस्सर नजर ने कहा है कि पाकिस्तान के पास कप्तानी के लिए अब सिर्फ एक विकल्प मौजूद हैं और वो मोहम्मद रिजवान हैं।
मुदस्सर नजर का मानना है कि शीर्ष प्रबंधन विकेटकीपर बल्लेबाज को ज्यादा पसंद नहीं करता। मुदस्सर नजर ने कहा, ''फिलहाल उनके पास कोई विकल्प नहीं बचा है। उन्होंने रिजवान के अलावा सभी को आजमाया है। उन्हें रिजवान को कप्तान बनाना होगा। मुझे नहीं लगता कि अंदर मौजूद लोग और शीर्ष प्रबंधन रिजवान से बहुत खुश हैं, लेकिन उन्हें उसे चुनने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। अन्यथा अगर वे युवा खिलाड़ियों को चुनते हैं तो फिर स्थिति वैसी ही हो जाएगी जैसी बाबर आजम के साथ हुई। सीनियर खिलाड़ी का कप्तान बनना सही रहेगा और फिर किसी को उसके देखरेख में तैयार करो। मेरा मानना है कि पाकिस्तान को मोहम्मद रिजवान को तीनों फॉर्मेट का कप्तान बनाना चाहिए।''
उन्होंने कहा, ''पाकिस्तान टीम के हालिया खराब प्रदर्शन का कारण कप्तानी में तेजी से हुए बदलाव हैं। युवा खिलाड़ियों को कप्तान बनाया गया और फिर उन्हें हटा दिया गया, जिससे टीम में गुटबाजी हो गई। यह सिर्फ पाकिस्तान की समस्या नहीं है।"
ये भी पढ़ें: WT20 World Cup: पाकिस्तान के खिलाफ ये खामी भारत को पड़ जाएगी महंगी, देखिए हेड टू हेड रिकॉर्डHOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !