गौतम गंभीर के आते ही टीम इंडिया में बड़े बदलाव, रोहित शर्मा और सूर्यकुमार के बाद कौन हो सकता है अगला कप्तान? हो गया कंफर्म!
4 months ago | 33 Views
श्रीलंका के खिलाफ आगामी टी20 और वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। मुख्य कोच गौतम गंभीर के भारतीय टीम से जुड़ने के बाद अजीत अगरकर की अगुवाली वाली चयन समिति ने पहली बार स्क्वॉड का चयन किया है। नए कोच के आने के बाद टीम इंडिया में बड़े बदलाव हुए हैं। रोहित के टी20 इंटरनेशनल से संन्यास लेने के बाद सूर्यकुमार यादव को टी20 टीम का कप्तान बनाया गया है। वह शायद टी20 विश्व कप 2026 तक टीम के कप्तान बने रहेंगे। वहीं रोहित शर्मा वनडे टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। हालांकि टी20 और वनडे स्क्वॉड में युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को उपकप्तान बनाया गया है, ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि गिल भारत के अगले कप्तान बन सकते हैं।
हेड कोच गंभीर और अजीत अगरकर की अगुआई वाली चयन समिति ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए नए उप-कप्तान की भी घोषणा की है। शुभमन गिल को ये जिम्मेदारी सौंपी गई है। गिल ने हाल ही में जिम्बाब्वे दौरे पर भारतीय टी20 टीम की कप्तानी की थी और टीम 4-1 से सीरीज जीतने में सफल रही थी। अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले गए टी20 विश्व कप के दौरान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की कमान संभाली थी और हार्दिक पांड्या उपकप्तान थे लेकिन चयनकर्ताओं और कोच ने सूर्यकुमार यादव पर भरोसा जताया है और उन्हें टीम की कप्तानी सौंपी है। हार्दिक चोट और वर्कलोड के कारण कप्तान की रेस में पीछे रह गए। हार्दिक पिछले कुछ साल में कई बार चोटिल हुए हैं और लंबे समय तक टीम से बाहर रहे थे।
संजू सैमसन को लेकर गौतम गंभीर का 4 साल पुराना ट्वीट वायरल, फैन्स ने पूछे कड़े सवाल
वनडे फॉर्मेट में भारतीय टीम का इससे पहले नेतृत्व केएल राहुल ने किया था। राहुल ने रोहित की गैरमौजूदगी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम की कमान संभाली थी। हालांकि वह चयनकर्ताओं और कोच की पहली पसंद नहीं रह गए हैं और पिछले कुछ समय से उनके फॉर्म पर भी सवाल उठे हैं, जिसके कारण उन्हें बतौर कप्तान आगे मौके नहीं मिले।
हार्दिक पांड्या निजी कारणों से अगस्त में होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज नहीं खेलेंगे। हालांकि वह पूरी तरह फिट हैं और तीन मैचों की टी20 सीरीज में खेलते हुए नजर आएंगे। रोहित शर्मा ने विश्व कप जीतने के बाद टी-20 क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। टी-20 सीरीज 27 से 30 जुलाई तक पल्लेकेले में खेली जाएगी। वनडे दो से सात अगस्त तक कोलंबो में होंगे।
SKY टी20 कप्तान, रोहित शर्मा और विराट कोहली खेलेंगे ODI सीरीज; जानें सेलेक्शन की पांच बड़ी बातें
श्रीलंका सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड
T20I टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, मो. सिराज.
वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद। सिराज, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद, हर्षित राणा।
ये भी पढ़ें: हेड कोच गौतम गंभीर के चहेते हर्षित राणा को वनडे टीम में मिली जगह, ipl 2024 में झटके थे 19 विकेट, चयन पर क्या बोले?
#