पाकिस्तान वर्सेस बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के शेड्यूल में बड़ा बदलाव, एक ही स्टेडियम में खेली जाएगी पूरी सीरीज
4 months ago | 25 Views
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी पीसीबी को पाकिस्तान वर्सेस बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के शेड्यूल में बड़ा बदलाव करना पड़ा है। दो मैचों की टेस्ट सीरीज के दोनों मुकाबले पहले अलग-अलग स्टेडियम में खेले जाने थे, लेकिन अब एक ही स्टेडियम में पूरी सीरीज खेली जाएगी। सीरीज का दूसरा मुकाबला कराची के नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना था, लेकिन अब ये मुकाबला भी रावलपिंडी के रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। एक तरह फैंस के आगे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को झुकना पड़ा है।
दरअसल, पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 का दूसरा मुकाबला कराची के नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना था, लेकिन वहां आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की तैयारियां चल रही हैं। हालांकि, पहले पीसीबी ने इस बात का ऐलान किया था कि मुकाबला कराची में ही खेला जाएगा, लेकिन स्टेडियम दर्शकों के लिए बंद रहेगा। बिना दर्शकों के टेस्ट मैच आयोजित करने के इस फैसले की आलोचना हुई तो बोर्ड को अब फैसला बदला पड़ा है।
फैंस ने मांग की थी कि लंबे समय के बाद पाकिस्तान में इंटरनेशनल क्रिकेट खेली जाएगी और दर्शकों को एंट्री ना मिले तो फिर क्या फायदा। यहां तक कि पीसीबी ने टिकटों की प्राइस भी बहुत कम रखी है। इसके अलावा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को भी ये फायदे का सौदा लगा होगा कि एक ही स्टेडियम में मैच आयोजित करा दिए जाएं, ताकि सुरक्षा देना और ट्रेवल अरेजमेंट्स करने में आने वाली लागत कम हो जाएगी और फैंस भी मुकाबला देख पाएंगे और इससे आमदनी भी होगी।
दो मैचों की इस टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 21 अगस्त से शुरू होने जा रहा है, जो 25 अगस्त तक चलेगा। वहीं, इसी मैदान पर 30 अगस्त से दूसरा मुकाबला 3 सितंबर तक खेला जाना है। बांग्लादेश की टीम पाकिस्तान पहुंच चुकी है और अपनी तैयारी कर रही है। पाकिस्तान की टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद पहली बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने उतरेगी।
ये भी पढ़ें: भारत से बदला लेने के लिए भूखे हैं नाथन लियोन, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले भरी हुंकार
#