IPL 2024 Points Table में बड़ा बदलाव, CSK की टॉप 4 में एंट्री; इन 5 टीमों के खाते में हैं 10-10 पॉइंट्स

IPL 2024 Points Table में बड़ा बदलाव, CSK की टॉप 4 में एंट्री; इन 5 टीमों के खाते में हैं 10-10 पॉइंट्स

4 months ago | 24 Views

IPL 2024 Points Table में बड़ा बदलाव रविवार 28 अप्रैल को देखने को मिला, क्योंकि दो मैच सुपर संडे को खेले गए। पहला मैच गुजरात टाइटन्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला गया, जबकि दूसरा मैच चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया। पहले मैच में आरसीबी को जीत मिली, जबकि दूसरे मैच में सीएसके ने बाजी मारी। चेन्नई सुपर किंग्स को इस जीत का फायदा हुआ और टीम फिर से टॉप 4 में पहुंच गई, लेकिन आरसीबी अभी भी सबसे आखिरी पायदान पर है, लेकिन टीम के खाते में 6 अंक हो गए हैं। 

वहीं, आपको जानकर हैरानी होगी कि इस समय आईपीएल 2024 पॉइंट्स टेबल में एक या दो नहीं, बल्कि पांच टीमें ऐसी हैं, जिनके खाते में 10-10 अंक हैं। एकमात्र टीम राजस्थान रॉयल्स है, जिसने 16 अंक हासिल कर लिए हैं और प्लेऑफ में अपनी जगह लगभग सुनिश्चित कर ली है। वहीं, अगर बात 10-10 अंकों वाली टीमों की करें तो इसमें कोलकाता नाइट राइडर्स, चेन्नई सुपर किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद, लखनऊ सुपर जाएंट्स और दिल्ली कैपिटल्स का नाम शामिल है। हालांकि, नेट रन रेट केकेआर, सीएसके और एसआरएच का बेहतर है, जो टॉप 4 में हैं।

आईपीएल 2024 पॉइंट्स टेबल में 5वें नंबर पर लखनऊ सुपर जाएंट्स और छठे नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स है। सातवें नंबर पर गुजरात टाइटन्स, आठवें नंबर पर पंजाब किंग्स, 9वें नंबर पर मुंबई इंडियंस और सबसे आखिरी पायदान पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु है। सिर्फ आरसीबी को छोड़कर बाकी सभी टीमों के पास 16 अंक हासिल करने का मौका है। ऐसे में पॉइंट्स टेबल आए दिन दिलचस्प होती जाएगी। आरसीबी के लिए एक और हार का मतलब होगा कि टीम के प्लेऑफ में पहुंचने के सारे रास्ते बंद हो जाएंगे। वहीं, टॉप 6 टीमों के पास आगे बढ़ने के चांस ज्यादा होंगे। 

IPL 2024 Points Table Updated

टीम मैच जीत हार टाई नो रिजल्ट पॉइंट्स नेट रन रेट
राजस्थान रॉयल्स 9 8 1 0 0 16 +0.694
कोलकाता नाइट राइडर्स 8 5 3 0 0 10 +0.972
चेन्नई सुपर किंग्स 9 5 4 0 0 10 +0.810
सनराइजर्स हैदराबाद 9 5 4 0 0 10 +0.075
लखनऊ सुपर जाएंट्स 9 5 4 0 0 10 +0.059
दिल्ली कैपिटल्स 10 5 5 0 0 10 -0.276
गुजरात टाइटंस 10 4 6 0 0 8 -1.113
पंजाब किंग्स 9 3 6 0 0 6 -0.187
मुंबई इंडियंस 9 3 6 0 0 6 -0.261
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 10 3 7 0 0 6 -0.415

ये भी पढ़ें: csk vs srh : चेन्नई सुपर किंग्स ने चेन्नई में हासिल की 50वीं जीत, ऐसा करने वाली तीसरी टीम बनी

trending

View More