ICC का बड़ा ऐलान! टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम होगी मालामाल, उपविजेता को मिलेंगे इतने पैसे
2 months ago | 22 Views
महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 3 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है. आईसीसी ने वर्ल्ड कप 2024 की मेजबानी की जिम्मेदारी यूएई को दी है. पहला मैच 3 अक्टूबर को खेला जाएगा. पहला मैच बांग्लादेश और स्कॉटलैंड के बीच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है. हालांकि इसी बीच आईसीसी ने एक बड़ा ऐलान किया है.
आईसीसी ने चैंपियन टीम और उपविजेता टीम को कितनी रकम मिलेगी इसकी घोषणा कर दी है. पहले की तुलना में पुरस्कार राशि में बढ़ोतरी हुई है.
ICC का बड़ा ऐलान!
आईसीसी ने खिताब जीतने वाली टीम को 2 लाख 34 हजार अमेरिकी डॉलर देने की घोषणा की है. जबकि उपविजेता टीम को 1 लाख 70 हजार डॉलर मिलेंगे. इसके अलावा सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीम को 6 लाख 75 हजार अमेरिकी डॉलर मिलेंगे. ग्रुप स्टेज में हिस्सा लेने वाली टीम को 31 हजार 154 रुपए डॉलर मिलेंगे।
आईसीसी ने पुरस्कार राशि बढ़ाई
आईसीसी ने पहले की तुलना में पुरस्कार राशि में 225 फीसदी की बढ़ोतरी की है. इसके अलावा ऐलान किया गया है कि खिताब जीतने वाली टीम को पहले से 134 फीसदी ज्यादा पैसे दिए जाएंगे. उपविजेता टीम को भी पहले से 134 फीसदी ज्यादा पैसे मिलेंगे. सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीम को 221 फीसदी ज्यादा पैसे मिलेंगे. ग्रुप चरण में भाग लेने वाली टीम को 78 प्रतिशत की बढ़ोतरी मिली है।
ये भी पढ़ें: श्रेयस अय्यर से खुश नहीं BCCI, भारतीय टेस्ट टीम में वापसी पर लटकी तलवार; ऑस्ट्रेलिया दौरे का क्या होगा?
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !