KKR के हर्षित राणा पर बड़ा ऐक्शन, पूरी फीस कटी एक मैच के लिए सस्पेंड भी हुए;  DC के खिलाफ मैच में इस हरकत पर चला डंडा

KKR के हर्षित राणा पर बड़ा ऐक्शन, पूरी फीस कटी एक मैच के लिए सस्पेंड भी हुए; DC के खिलाफ मैच में इस हरकत पर चला डंडा

4 months ago | 33 Views

Harshit Rana: हर्षित राणा पर एक बार फिर अनुशासन का डंडा चला है। इस बार दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में उन्हें आईपीएल कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ने का दोषी पाया गया है। इसके लिए हर्षित राणा की 100 फीसदी मैच काटी गई है। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ केकेआर ने मैच में जीत हासिल की थी। इस दौरान हर्षित राणा ने गेंदबाजी में अच्छा प्रदर्शन किया था।

इस मैच में दिल्ली के बल्लेबाज अभिषेक पोरेल को आउट करने के बाद उन्होंने ‘सेंड ऑफ’ दिया था। वह फ्लाइंग किस भी दे रहे थे, लेकिन फिर इरादा बदल लिया था। इसका वीडियो भी वायरल हुआ था।

हर्षित ने इस मैच में चार ओवरों में मात्र 28 रन देकर दो विकेट हासिल किए थे। दिल्ली की पारी के सातवें ओवर में गेंदबाजी करते हएु उन्होंने अभिषेक पोरेल का विकेट झटका था। इसके बाद उन्होंने हाथ लहराकर इशारा भी किया था। इसके चलते ही हर्षित के खिलाफ यह कड़ा ऐक्शन लिया गया है। 

वैसे यह पहली बार नहीं है जब हर्षित राणा को आईपीएल कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ने का दोषी पाया गया हो। 23 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में उन्होंने मयंक अग्रवाल को आउट करने के बाद भी कुछ ऐसी ही हरकत की थी। तब मयंक को कैच कराने के बाद उन्होंने बल्लेबाज के ठीक सामने जाकर फ्लाइंग किस दिया था। मयंक भी उनकी इस हरकत से नाराज दिखे थे, लेकिन अपनी नाराजगी जाहिर नहीं की थी।

ये भी पढ़ें: आईपीएल 2024: कोलकाता नाइट राइडर्स क्रूज़ ने दिल्ली कैपिटल्स पर 7 विकेट से जीत दर्ज की

trending

View More