BCCI के इस नियम के चलते बेन स्टोक्स पर लगा बैन! कब तक नहीं खेल पाएंगे IPL? जानें
16 days ago | 5 Views
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन का मंच सज चुका है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने मेगा ऑक्शन की तारीख के साथ वेन्यू और रजिस्टर करने वाले खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी है। आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में होगा। इस बार नीलामी के लिए 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। हालांकि इस लिस्ट में इंग्लैंड के टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स का नाम नहीं है। मेगा ऑक्शन में खुद को रजिस्टर ना कराने का खामियाजा स्टोक्स को आईपीएल में बैन झेलकर चुकाना होगा। जी हां, स्टोक्स बीसीसीआई के नियम के चलते आईपीएल के आगामी दो सीजन का हिस्सा नहीं बन पाएंगे।
बीसीसीआई ने मेगा ऑक्शन से पहले आईपीएल की कुछ नई गाइडलाइन्स जारी की थी। इनमें एक नियम यह था कि अगर कोई विदेशी खिलाड़ी आईपीएल के मेगा ऑक्शन में खुद को रजिस्टर नहीं कराता तो वह अगले साल होने वाली नीलामी में हिस्सा लेने के लिए अयोग्य हो जाएगा। ऐसे में बेन स्टोक्स 2026 की नीलामी में भी हिस्सा नहीं ले पाएंगे।
बीसीसीआई के अनुसार, ‘किसी भी विदेशी खिलाड़ी को मेगा ऑक्शन के लिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा। यदि विदेशी खिलाड़ी रजिस्ट्रेशन नहीं कराता है, तो वह अगले साल की नीलामी के लिए अयोग्य हो जाएगा।'
क्यों बनाया बीसीसीआई ने यह नियम?
बीसीसीआई ने यह नियम इसलिए बनाया क्योंकि बीते कुछ सालों में यह देखने को मिला था कि विदेशी खिलाड़ी मेगा ऑक्शन में हिस्सा ना लेने के बाद छोटे ऑक्शन में मोटी कमाई कर रहे थे। ऐसे में बीसीसीआई ने विदेशी खिलाड़ियों के खिलाफ सख्त कदम उठाया है।
बेन स्टोक्स पहले भी उठा चुके हैं फायदा
बेन स्टोक्स इससे पहले भी ऐसा कर चुके हैं। 2022 के मेगा ऑक्शन से बाहर रहने के बाद वह 2023 की नीलामी में आए जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें 16.25 करोड़ रुपए की मोटी रकम कर्च कर अपनी टीम में शामिल किया।
ये भी पढ़ें: संजू सैमसन की निरंतरता को लेकर अनिल कुंबले ने जताई चिंता, बोले- साउथ अफ्रीका दौरे पर…
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# सऊदीअरब # बेनस्टोक्स # आईपीएल2025