ढीले पड़कर काम नहीं चलेगा भाई...ऋषभ पंत ने किसे दिया ये 'ज्ञान'? रवि शास्त्री ने भी मिलाया सुर में सुर - VIDEO

ढीले पड़कर काम नहीं चलेगा भाई...ऋषभ पंत ने किसे दिया ये 'ज्ञान'? रवि शास्त्री ने भी मिलाया सुर में सुर - VIDEO

1 month ago | 5 Views

भारत के स्टार विकेटकीपर ऋषभ पंत मैदान पर मस्ती करने के अलावा अपने अंदाज में टीम का मनोबल बढ़ाने का प्रयास करते हैं। उनके कमेंट अक्सर वायरल हो जाते हैं। पंत ने इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया पर्थ टेस्ट के दूसरे दिन भी कुछ ऐसा ही किया, जिसने लोगों का ध्यान खींचा। दरअसल, शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के पुछले बल्लेबाजों ने जब टीम इंडिया को परेशान करना शुरू किया तो पंत ने अपने साथियों को हौसला बढ़ाया। भारत के पूर्व हेड कोच और कमेंटेटर रवि शास्त्री ने भी पंत के सुर में सुर में मिलाया। उन्होंने पंत के इस कदम की सराहना की।

ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 79 रन जोड़कर 9 रन गंवा दिए, जिसके बाद मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड ने मोर्चा संभाला। कार्यवाहक कप्तान जसप्रीत बुमराह ने तेज गेंदबाजों को लगातार मौके दिए लेकिन स्टार्क और हेजलवुड की साझेदारी टूटती हुई नजर नहीं आई। ऐसे में कप्तान ने 48वें ओवर में स्पिन ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर को गेंद थमाई। सुंदर को गेंद मिलने के बाद पंत ने साथी खिलाड़ियों में जोश भरते हुए 'ज्ञान' दिया। उन्होंने कहा, ''ढीले पड़कर काम नहीं चलेगा भाई। वैसु थोड़ा माहौल बनाना पड़ेगा। लगाना थोड़ा। दम लगाना पड़ेगा भाई।''

वहीं, कमेंट्री कर रहे शास्त्री ने कहा, ''पंत बिलकुल ठीक कह रहे हैं। ढीले नहीं पड़ना है। पंत को पता है कि पार्टनरशिप तोड़ना कितना जरूरी है। वह खिलाड़ियों से कह रहे हैं कि और जान लगाओ।'' बता दें कि स्टार्क और हेजलवुड की साझेदारी तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने तोड़ी। दोनों ने दसवें विकेट के लिए 26 रन जोड़े। स्टार्क ऑस्ट्रेलिया की ओर से आउट होने वाले आखिर प्लेयर रहे। उन्होंने अपनी टीम के लिए सर्वाधिक रन जुटाए। हेजलवुड ने नाबाद 7 रन बटोरे। भारत के 150 के जवाब में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 51.2 ओवर में 104 रनों पर सिमटी। भारत को 46 रनों की बढ़त मिली।

भारत के लिए बुमराह और डेब्यूटेंट हर्षित ने कमाल की गेंदबाजी की। बुमराह ने 18 ओवर में 30 रन देकर पांच विकेट लिए। उन्होंने एक पारी के पांच विकेट लेने का कारनामा 11वीं बार किया। हर्षित 15.2 ओवर में 48 रन खर्च किए और तीन विकेट निकाले। मोहम्मद सिराज ने दो विकेट चटकाए। ऑस्ट्रेलिया के 6 खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके।

ये भी पढ़ें: SMAT: तिलक वर्मा ने लगाई सेंचुरी की हैट्रिक, टी20 क्रिकेट में रचा खतरनाक वर्ल्ड रिकॉर्ड, श्रेयस अय्यर छूटे पीछे

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# ऋषभपंत     # रविशास्त्री     # मिचेलस्टार्क    

trending

View More