भारत बायकॉट करे इससे पहले आप…पूर्व कप्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर PCB को दी ये अजीब सलाह

भारत बायकॉट करे इससे पहले आप…पूर्व कप्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर PCB को दी ये अजीब सलाह

7 days ago | 5 Views

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 भले ही अब से करीब दो महीने दूर है, लेकिन अभी तक यह तय नहीं हो पाया है, क्योंकि टूर्नामेंट का शेड्यूल क्या है। भारत ने पाकिस्तान का दौरा नहीं करने की ठानी है, जबकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपनी मेजबानी का अधिकार रखते हुए टूर्नामेंट को अपने यहां आयोजित करने की जिद पकड़ी हुई है। हालांकि, कुछ शर्तों के साथ पाकिस्तान हाइब्रिड मॉडल पर भी चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए तैयार है, लेकिन इस बीच पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट राशिद लतीफ ने बड़ा बयान दिया है और कहा है कि बीसीसीआई से पहले आप चैंपियंस ट्रॉफी को बायकॉट कर दो।

BCCI ने आईसीसी को स्पष्ट कर दिया है कि भारत सरकार की नीति का पालन करते हुए भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी। ऐसे में कहा जा रहा है कि भारत के लीग मैच, एक सेमीफाइनल और फाइनल मैच दुबई में आयोजित होगा। वहीं, एक सेमीफाइनल और बाकी के मैच पाकिस्तान में खेले जाएंगे। चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर जारी बहस के बीच पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ से एक इवेंट में पूछा गया कि क्या पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी होगी? इस पर लतीफ ने कहा, "होनी नहीं चाहिए वैसे, बीसीसीआई कोई कदम उठाए, उससे पहले आप बायकॉट कर दो। अगर बीसीसीआई ने पहले बायकॉट कर दिया तो फिर पाकिस्तान कहीं का नहीं बचेगा।"

इस इवेंट में उन्होंने ये भी कहा, "हम हमेशा मोहरे बने हुए हैं। चाहे बात क्रिकेट की हो या फिर किसी ओर की। आईसीसी, पीसीबी और एसीबी कोई भी बीसीसीआई से नहीं लड़ सकता। इस समय फ्रंट पर पाकिस्तान है। डर ये है कि हम फाइट जरूर कर रहे हैं, लेकिन अगर इंडिया बायकॉट कर देता है तो हम कहां खड़े होंगे।" आपको बता दें कि एक रिपोर्ट हाल ही में सामने आई थी, जिसमें पीसीबी के सूत्रों ने कहा था कि पाकिस्तान चाहता है कि अगर चैंपियंस ट्रॉफी हाइब्रिड मॉडल पर खेली जाएगी तो फिर भारत में होने वाले अगले आईसीसी इवेंट भी इसी तर्ज पर आयोजित होने चाहिए।

ये भी पढ़ें: रिजवान ने रचा शर्मनाक वर्ल्ड रिकॉर्ड, T20I में दो बार किया ऐसा; बने पाकिस्तान के सबसे बड़े 'मुजरिम'

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# भारत     # आईसीसी     # राशिदलतीफ    

trending

View More