टी20 वर्ल्ड कप के आगाज से पहले भारत ने वॉर्म अप मैच में वेस्टइंडीज को धोया, जेमिमा-वस्त्राकर चमकीं
1 month ago | 5 Views
IND W vs WI W, Womens T20 World Cup Warm Up Match- वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज 3 अक्टूबर से होने जा रहा है, मगर इस मेगा इवेंट से पहले आईसीसी ने सभी टीमों को अपनी-अपनी तैयारियों को पुख्ता करने और कंडीशन में ढलने के लिए वॉर्म-अप मैच का आयोजन किया है। हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने रविवार 29 सितंबर की रात वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना पहला वॉर्म अप मैच खेला जिसमें भारत ने 20 रनों से जीत दर्ज की। भारत की इस जीत में जेमिमा रोड्रिग्स के साथ पूजा वस्त्राकर चमकीं।
दुबई में हुए इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही। महज 23 के स्कोर पर भारत ने शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना और कप्तान हरमनप्रीत कौर के रूप में तीन स्टार प्लेयर खो दिए थे। हालांकि इसके बाद जेमिमा रोड्रिग्स और यस्तिका भाटिया ने पारी को संभाला।
रोड्रिग्स ने शानदार अर्धशतक जड़ते हुए 40 गेंदों पर 5 चौकों की मदद से 52 रनों की पारी खेली। उनकी इस पारी के दम पर भारत निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 141 के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रहा।
142 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज के लिए चिनेल हेनरी ने अर्धशतक जड़ा। उन्होंने भारत के खिलाफ 59 रनों की लाजवाब पारी खेली, हालांकि उन्हें दूसरे छोर से और किसी का साथ नहीं मिला जिस वजह से उनकी टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 121 ही रन बना सकी। पूजा वस्त्राकर ने इस दौरान तीन विकेट चटकाकर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई।
भारत का अगला वॉर्म अप मैच 1 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ है।
बता दें, भारत टी20 वर्ल्ड कप में अपने अभियान का आगाज 4 अक्टूबर से न्यूजीलैंड के खिलाफ करेगा, वहीं 6 अक्टूबर को उनका सामना चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से होगा। भारत के ग्रुप में न्यूजीलैं और पाकिस्तान के अलावा श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया है जिनसे टीम इंडिया क्रमश: 9 और 13 अक्टूबर को भिड़ेगी।
ये भी पढ़ें: IPL के मेगा ऑक्शन में क्यों किए गए हैं इतने बदलाव, लीग के चेयरमैन अरुण धूमल ने दिए सभी सवालों के जवाब
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
#