RCB के एलिमिनेटर मैच से पहले विजय माल्या की अंतरआत्मा से आई है ये आवाज, TWEET देख लोगों ने जमकर किया ट्रोल भी

RCB के एलिमिनेटर मैच से पहले विजय माल्या की अंतरआत्मा से आई है ये आवाज, TWEET देख लोगों ने जमकर किया ट्रोल भी

4 months ago | 27 Views

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 का एलिमिनेटर मैच आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर खेला जाना है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) और राजस्थान रॉयल्स के बीच जो भी टीम हारेगी, उसका आईपीएल 2024 का सफर यहीं खत्म हो जाएगा। आईपीएल 2024 लीग राउंड के पहले फेज में जहां राजस्थान रॉयल्स पॉइंट्स टेबल में टॉप पर चल रहा था, वहीं आरसीबी पॉइंट्स टेबल में आखिरी नंबर पर था, लेकिन दूसरे फेज में आरसीबी ने दमदार वापसी करते हुए लगातार छह मैच जीतकर प्लेऑफ का टिकट पक्का किया। आरसीबी के पूर्व को-ओनर विजय माल्या ने एलिमिनेटर मैच से पहले एक पोस्ट शेयर की है, जिसको लेकर उनको जमकर ट्रोल भी किया जा रहा है। विजय माल्या को लगता है कि आईपीएल ट्रॉफी जीतने का यह आरसीबी के लिए सबसे सुनहरा मौका है।

उन्होंने सोशल मीडिया X पर लिखा, 'जब मैंने आरसीबी फ्रेंचाइजी पर दांव लगाया था, तब मैंने विराट कोहली पर दांव लगाया था। मेरी अंतरआत्मा ने कहा था कि मैं इससे बेहतर विकल्प नहीं चुन सकता था। मेरी अंतरआत्मा मुझे कह रही है कि आरसीबी के पास आईपीएल ट्रॉफी उठाने का यह सबसे सुनहरा मौका है। हर स्थिति में साथ, बेस्ट ऑफ लक।'

आईपीएल 2024 में आरसीबी का सफर बहुत ही रोमांचक रहा है। टीम को पहले मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स ने हराया। इसके बाद आरसीबी ने पंजाब किंग्स को हराकर वापसी की कोशिश की, लेकिन इसके बाद एक के बाद एक लगातार छह हार के बाद आरसीबी के लिए प्लेऑफ का टिकट लगभग नामुमकिन सा हो गया था। लगातार छह हार के बाद आरसीबी के प्लेऑफ में पहुंचने का चांस महज 1 प्रतिशत था। इसके बाद आरसीबी ने बैक टू बैक छह मैच जीते, इसके अलावा बाकी टीमों के भी कुछ रिजल्ट आरसीबी के पक्ष में गए और इस तरह से आरसीबी ने प्लेऑफ में जगह पक्की कर ली। राजस्थान रॉयल्स की बात करें तो टीम फॉर्म से भटकी हुई है और अब टीम के साथ जोस बटलर भी नहीं हैं, ऐसे में आरसीबी का पलड़ा यहां थोड़ा भारी नजर आ रहा है।

ये भी पढ़ें: rcb vs rr: पहले बल्लेबाजी…या गेंदबाजी, अहमदाबाद में बेंगलुरु को किसमें फायदा?

trending

View More