टी20 वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान बना बड़े उलटफेर का शिकार, स्कॉटलैंड ने वॉर्मअप मैच में रौंदा
2 months ago | 5 Views
आईसीसी वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज तीन अक्टूबर से होने जा रहा है। इस मेगा इवेंट से पहले बीसीसीआई ने टीमों की तैयारी के लिए कुछ वॉर्म-अप मैच भी रखे हैं। इन वॉर्म-अप मैचों में पाकिस्तान बड़े उलटफेर का शिकार बना है। अपना पहला टी20 वर्ल्ड कप खेल रही स्क्वॉडलैंड की टीम ने अभ्यास मैच में पाकिस्तान को शिकस्त दे दी है। पाकिस्तान की यह कोई करीबी मुकाबले में हार नहीं थी। स्कॉटलैंड ने 8 विकेट और दो ओवर शेष रहते इस मैच में जीत दर्ज की है। टी20 वर्ल्ड कप से पहले इस तरह की हार पाकिस्तान के कॉन्फिडेंस को जरूर ठेस पहुंचाएगी।
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 132 रन बोर्ड पर लगाए। टॉप ऑर्डर के बुरी तरह फेल होने के बाद मुनीबा अली और ओमैमा सोहेल की जोड़ी ने टीम को इस स्कोर तक पहुंचाया। विकेट कीपर बैटर मुनीबा ने 27 तो ओमैमा ने 30 रनों की पारी खेली।
133 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी स्कॉटलैंड की टीम को उनकी सलामी बैटर सास्किया होर्ले और सारा ब्राइस ने शानदार शुरुआत दी। पहले विकेट के लिए दोनों के बीच 11.3 ओवर में 73 रनों की साझेदारी हुई। होर्ले ने 48 तो सारा ने 60 रनों की पारी खेली।
इसके बाद बैटिंग करने आईं कप्तान कैथरीन ब्राइस के साथ मिलकर सारा ब्राइस ने दूसरे विकेट के लिए 59 रन जोड़े और टीम को जीत के नजदीक पहुंचाया। सारा अंत तक नाबाद रहीं।
बात भारतीय टीम की करें तो, हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम इंडिया आज यानी 29 सितंबर को अपना पहला वॉर्म अप मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलेगी।
ये भी पढ़ें: खास एमएस धोनी के लिए है बीसीसीआई का ये नियम, IPL 2025 में इतने करोड़ में होंगे रिटेन
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !