T20 World Cup से पहले अमेरिका ने किया बड़ा उलटफेर, बांग्लादेश को टी20 सीरीज में रौंदकर रचा इतिहास

T20 World Cup से पहले अमेरिका ने किया बड़ा उलटफेर, बांग्लादेश को टी20 सीरीज में रौंदकर रचा इतिहास

3 months ago | 30 Views

USA vs BAN 2nd T20I Highlights: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज होने में महज कुछ ही दिनों का समय बचा है, इससे पहले अमेरिका ने तीन मैच की टी20 सीरीज में बांग्लादेश को पहले दो मुकाबलों में हराकर इतिहास रच दिया है। अमेरिका ने दूसरे मैच में बांग्लादेश को 6 रनों से धूल चटाई और सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाई। आईसीसी फुल मेंबर नेशन के खिलाफ यूएसए की यह टी20 क्रिकेट के इतिहास की पहली जीत है, इससे पहले ये टीम 2021 में आयरलैंड के खिलाफ सीरीज ड्रॉ कराने में कामयाब रही थी। टी20 वर्ल्ड कप से पहले इस शर्मनाक हार से बांग्लादेश के मनोबल को काफी ठेस पहुंचा होगा।

बात दूसरे T20I की करें तो, टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी मेजबान टीम अमेरिका ने कप्तान मोनांक पटेल (42) के अलावा स्टीवन टेलर (31) और एरोन जोन्स (35) की छोटी मगर महत्वपूर्ण पारियों के दम पर निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 144 रन बोर्ड पर लगाए थे। 

बांग्लादेश के लिए मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम और रिशाद हुसैन 2-2 विकेट निकालने में सफल रहे थे।

145 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पहले ही ओवर में सौम्या सरकार गोल्डन डक पर आउट हुए। इसके बाद तंजीद हसन (19), कैप्टन नजमुल हुसैन शान्तो (36), तौहीद हृदोय (25) और शाकिब अल हसन (30) ने छोटी-छोटी पारियां खेल टीम को टारगेट के नजदीक पहुंचाने की कोशिश की मगर निचले क्रम के बल्लेबाजों का साथ ना मिलने की वजह से टीम 138 रनों पर ही ढेर हो गई। बांग्लादेश पूरे 20 ओवर भी अमेरिका के बॉलिंग अटैक के आगे नहीं टिक पाया।

इससे पहले सीरीज के पहले मुकाबले में बांग्लादेश को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।

बता दें, सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 25 मई को ह्यूस्टन के प्रेयरी व्यू क्रिकेट कॉम्प्लेक्स में खेला जाना है।

ये भी पढ़ें: 'ipl से एक हजार गुना ज्यादा पॉलिटिक्स...', केएल राहुल की सलाह ने जस्टिन लैंगर का काम किया आसान, मुख्य कोच बनने से किया इनकार


trending

View More