ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले विराट कोहली ने किया बड़ा ऐलान, नई मैनेजमेंट टीम से जुड़े
1 month ago | 5 Views
भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने गुरुवार को अपनी नई मैनेजमेंट टीम का ऐलान किया है। कोहली ने सोशल मीडिया पर बताया कि नई प्रबंधन फर्म उनके सभी व्यावसायिक हितों को संभालेगी। कुछ महीने पहले रिपोर्ट सामने आई थी कि विराट कोहली ने कॉर्नरस्टोन नामक प्रतिष्ठित सेलिब्रिटी प्रबंधन कंपनी के साथ अपना संबंध समाप्त कर लिया है, जिसमें उनके लंबे समय से मैनेजर रहे बंटी सजदेह भी शामिल थे।
विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर शेयर पोस्ट में कहा, ''मैं स्पोर्टिंग बियॉन्ड के साथ एक नई शुरुआत को लेकर उत्साहित हूं, जो पिछले कुछ समय से मेरे साथ काम कर रही है। ये मेरी लाइफ का नया
चैप्टर है और मैं अपनी नई टीम के साथ काम करने को तैयार हूं। स्पोर्टिंग बियॉन्ड की ये टीम मेरे लक्ष्य को शेयर और पूरी पारदर्शिता के साथ काम करती है।''
विराट कोहली की दुनिया भर में फैन फॉलोइंग और उन्होंने अब तक वर्ल्ड क्रिकेट पर राज किया है। कोहली इस साल टी20 विश्व कप जीतने वाली टीम का हिस्सा थे, हालांकि उन्होंने खेल के सबसे छोटे प्रारूप से संन्यास ले लिया है। टेस्ट और वनडे में वह खेलते हुए नजर आएंगे। विराट कोहली अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बहुप्रतीक्षित पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में खेलते हुए नजर आएंगे, जो 22 नवंबर से पर्थ में शुरू होगी।
ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: भारत की जिद के आगे झुका पाकिस्तान! यहां खेले जा सकते हैं टीम इंडिया के मैच
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# विराट कोहली # शुभमन गिल # रविचंद्रन अश्विन