रोहित शर्मा की तरह बैटिंग करना विराट कोहली के लिए मुश्किल, जानें पूर्व कप्तान ने क्यों कही ये बात

रोहित शर्मा की तरह बैटिंग करना विराट कोहली के लिए मुश्किल, जानें पूर्व कप्तान ने क्यों कही ये बात

1 day ago | 5 Views

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान आरोन फिंच का मानना है कि टीम इंडिया के स्टार बैटर विराट कोहली के पास किसी भी युवा टी20 स्टार की तरह बेहतर स्ट्राइक-रेट से रन बनाने की कला है, लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की टीम का कॉम्बिनेशन ऐसा है कि उन्हें बिना जोखिम के बड़ा स्कोर खड़ा करने पर ध्यान देना होगा। ऑस्ट्रेलिया को 2021 में टी20 वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले फिंच ने कहा कि रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ी लगातार अधिक जोखिम भरा क्रिकेट खेल रहे हैं और इसकी एक खामी प्रदर्शन में निरंतरता की कमी है। कोहली हालांकि 2023 में 140 और 2024 में 154.70 के स्ट्राइक रेट से 741 रन बनाकर धीमी बल्लेबाजी करने का मिथक तोड़ने में सफल रहे हैं।

फिंच से जब पूछा गया कि क्या विराट कोहली को आरसीबी को पूरा फायदा दिलाने के लिए अपने खेल में बदलाव करने की जरूरत है, यह देखते हुए कि उनकी गेंदबाजी लाइनअप दूसरों की तरह प्रभावी नहीं दिख रही है?

‘जियोस्टार’ से एक्सपर्ट के तौर पर जुड़े इस पूर्व खिलाड़ी ने ‘पीटीआई’ से कहा, ‘‘मेरा सवाल यह है कि आप कोहली से (आईपीएल) सत्र में 700 या 800 रन देखना चाहते हैं या आप उनसे 400 रन से खुश रहेंगे? अगर आप कोहली से अधिक स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की उम्मीद करेंगे तो उनकी निरंतरता में कमी आयेगी।’’

फिंच ने आईपीएल के 18वें सत्र की शुरुआत से पहले कहा, ‘‘ इसलिए मुझे नहीं लगता कि इसमें कोई बहुत बड़ा बदलाव करने की जरूरत है। शायद यह गति को थोड़ा बदलने जैसा है। मुझे उससे बड़ी पारी की उम्मीद होगी। और फिर आप ऐसे ही किसी व्यक्ति के इर्द-गिर्द अपनी टीम बनाना शुरू करते हैं।’’

फिंच ने माना कि टीमों के पावरप्ले ओवरों को लेकर खेल में काफी बदलाव आया है, लेकिन हर बल्लेबाज की ताकत अलग है।

उन्होंने कहा, ‘‘यह सिर्फ उन खिलाड़ियों के बारे में नहीं है जो मैदान पर उतरते ही पहली गेंद से 200 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करने की कोशिश करते है। मुझे लगता है कि एक ही टीम में सात बल्लेबाजों से ऐसा करने के लिए कहना अवास्तविक है। ऐसे में अगर चीजें ठीक नहीं रही तो आप हार जाते हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे पता है कि पिछले दो सत्रों में खेल एक नए स्तर पर चला गया है। लेकिन आपको अभी भी मजबूत नींव तैयार करने की जरूरत होती है और आपको ऐसे खिलाड़ी चाहिये जो पारी के अंत तक लगातार स्ट्राइक बदलने और बल्लेबाजी करने में सक्षम हो।’’

भारत के वनडे और टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा का आईपीएल स्ट्राइक रेट भी कोहली की तरह ही है लेकिन उन्होंने पिछले कुछ सालों से अधिक आक्रामक रवैये के साथ बल्लेबाजी की है।

फिंच ने रोहित के मामले को कोहली से अलग करार देते हुए कहा, ‘‘ जब आप रोहित के प्रदर्शन को देखते हैं, तो उसके आस-पास मौजूद खिलाड़ियों पर नजर डालें। उसके पास एक ऐसा खिलाड़ी है जिसके आस-पास टीम बल्लेबाजी कर सकती है। ऐसे में उनके लिए शुरुआती ओवरों में ढेर सारे छक्के लगाना ठीक है।’’

मुंबई इंडियंस की टीम में शीर्ष और मध्य क्रम में हार्दिक पंड्या, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा जैसे खिलाड़ी है।

फिंच ने कहा कि रोहित भारत के लिए यह जोखिम उठा सकते है क्योंकि टीम में उनके साथ कोहली भी है।

इस पूर्व सलामी बल्लेबाज ने कहा, ‘‘रोहित ने आक्रामक रूख अपनाने का फैसला किया क्योकि विराट को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते है। उनके पास ऐसा खिलाड़ी है जो उनकी गलती को ठीक करने की क्षमता रखता है।’’

ये भी पढ़ें: वरुण चक्रवर्ती की मिस्ट्री कैसे सुलझा पाएगी टीमें? तरकश में तैयार कर रहे हैं नई गेंदें

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
#     

trending

View More