ऋषभ पंत की जूझारू पारी से इम्प्रेस हुए बासित अली, कहा- नीलामी में 50 करोड़ मिलने चाहिए
1 month ago | 5 Views
भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने तीसरे टेस्ट मैच की दोनों पारियों में अर्धशतक लगाया और टीम को जीत दिलाने के लिए पूरा प्रयास किया। दूसरी पारी में वह विवादास्पद तरीके से आउट हुए। ऋषभ पंत ने मैच हारने के बाद पहली बार सोशल मीडिया पर रिएक्ट किया है। इस बीच ऋषभ पंत की जूझारू पारी से पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली काफी प्रभावित हुए हैं। उन्होंने कहा है कि ऋषभ पंत आगामी नीलामी में 50 करोड़ रुपये की बोली लगेगी।
ऋषभ पंत ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में पहली पारी में 60 रन बनाए और दूसरी पारी में 64 रनों की पारी खेली। बासित अली ने कहा, ''ऋषभ पंत ने पहली पारी में 60 रन बनाए और दूसरी में 64 रन, मैं इस लड़के के बारे में क्या बोलूं। लोग कहेंगे कि वह 25 करोड़ का हकदार है लेकिन मुझे लगता है कि उसे 50 करोड़ मिलने चाहिए।''
उन्होंने आगे कहा, ''जब वह इस सतह पर बल्लेबाजी कर रहा था, ऐसा लग रहा था कि वो फ्लैट पिच थी, वह जहां चाह रहा था मार रहा था। लेकिन वह अपने शॉट चयन में बहुत होशियार थे, उन्हें पता था कि उन्हें उन क्षेत्रों में शॉट नहीं खेलना चाहिए जहां वह कमजोर हैं। अन्य खिलाड़ी ऐसा करने में सफल नहीं हुए।''
भारत को मुंबई में खेले गए तीसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड ने 25 रन से हराकर 3-0 से सूपड़ा साफ किया। टेस्ट में 1999-2000 के बाद भारतीय टीम का पहली बार सूपड़ा साफ हुआ है। टीम को तब दक्षिण अफ्रीका ने 2-0 से हराया था। यह पहली बार है जब भारत को कम से कम तीन मैचों की सीरीज की सभी मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। डब्ल्यूटीसी के मौजूदा चक्र में यह भारत की यह पांचवीं हार है। जिससे उसके अंक प्रतिशत (पीसीटी) में बड़ी गिरावट आई। टीम का अंक प्रतिशत 62.82 से खिसक कर 58.33 हो गया।
ये भी पढ़ें: रोहित ब्रिगेड के क्लीन स्वीप को यूं ही बर्दाश्त नहीं करेगा BCCI, कुछ दिग्गज के करियर का हो सकता है दी एंड
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# ऋषभ पंत # भारत