बासित अली ने बाबर आजम पर लगाए बड़े आरोप, कहा- अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को टीम में रखा है

बासित अली ने बाबर आजम पर लगाए बड़े आरोप, कहा- अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को टीम में रखा है

3 months ago | 31 Views

पाकिस्तान क्रिकेट टीम को टी20 विश्व कप 2024 के अपने पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। पाकिस्तान क्रिकेट जगत ने आईसीसी टी20 विश्व कप में पदार्पण कर रहे अमेरिका के हाथों शिकस्त को अप्रत्याशित करार देते हुए इसे टीम के लिए 'काला दिन' करार दिया। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटरों ने टीम से जुड़े कई खुलासे किए हैं। राशिद लतीफ ने कहा है कि पाकिस्तानी खिलाड़ी पैसे लेकर मीट-अप इवेंट कर रहे हैं तो वहीं बासित अली ने बाबर आजम पर आरोप लगाया है कि पाकिस्तान के कप्तान ने अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को टी20 विश्व कप स्क्वॉड में चुना है। 

बासित अली ने एएफपी से कहा, "वह लगातार ऐसे खिलाड़ियों का चयन कर रहे हैं जो उनके करीबी हैं और इससे पाकिस्तान की संभावनाएं खत्म हो गई हैं।"  पाकिस्तान के सात विकेट पर 159 रन के जवाब में अमेरिका की टीम ने तीन विकेट पर 159 रन बनाये। इसके बाद सुपर ओवर में अमेरिका के 18 रन के जवाब में पाकिस्तान 13 रन ही बना पाया। अमेरिका के खिलाफ उलटफेर से पहले, पाकिस्तान हाल के दिनों में अफगानिस्तान, जिम्बाब्वे और आयरलैंड जैसी टीमों से भी हार गया है।

बासित अली ने प्रशासन में बदलाव की भी वकालत की, जिसके बारे में उनका मानना ​​है कि शुरुआत में शाहीन अफरीदी को कप्तान नियुक्त करने और फिर टी20 विश्व कप 2024 से ठीक पहले उन्हें इस भूमिका से हटाने से टीम का मनोबल टूट गया। अली ने एआरवाई न्यूज से कहा, "उन्होंने लय तोड़ दी और अब हम एक रास्ते पर नहीं हैं। सबसे पहले उन्हें हटाया जाना चाहिए और फिर टीम में नए चेहरे शामिल किए जाने चाहिए।"

ये भी पढ़ें: क्या रोहित शर्मा ind vs pak मैच से बाहर होने वाले हैं? जसप्रीत बुमराह की पत्नी संजना गणेशन की पोस्ट ने बढ़ाई टेंशन

trending

View More