IPL 2024 के प्रदर्शन के आधार पर क्या टी20 वर्ल्ड कप में उप-कप्तान होते हुए भी हार्दिक पांड्या होंगे ड्रॉप? सुरेश रैना ने दिया सटीक जवाब

IPL 2024 के प्रदर्शन के आधार पर क्या टी20 वर्ल्ड कप में उप-कप्तान होते हुए भी हार्दिक पांड्या होंगे ड्रॉप? सुरेश रैना ने दिया सटीक जवाब

4 months ago | 30 Views

Indian Premier League 2024 में मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा। कप्तान हार्दिक पांड्या बैट और बॉल के साथ-साथ अपनी कप्तानी से भी प्रभावित नहीं कर पाए। लेकिन आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस समेत बाकी छह टीमों का सफर खत्म हो चुका है। लीग राउंड खत्म होने के बाद अब सबकी नजरें आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप पर है। टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में इंडियन स्क्वॉड को लेकर अपनी बात रखी है, इसके बाद उन्होंने हार्दिक पांड्या की खराब फॉर्म पर भी अपनी राय रखी।

सुरेश रैना ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई भारतीय स्क्वॉड को लेकर कहा, टीम बिल्कुल बैलेंस्ड है। रोहित शर्मा कप्तान बने हैं, विराट कोहली अच्छी फॉर्म में हैं, सूर्यकुमार यादव अच्छी लय में दिख रहे हैं। दो लेफ्ट आर्म जा रहे हैं, जो पावरप्ले में डालते हैं, अक्षर पटेल हैं, रविंद्र जडेजा हैं। रिस्ट स्पिनर लेकर जा रहे हैं, फास्ट बॉलर में जसप्रीत बुमराह है, अर्शदीप सिंह है, मोहम्मद सिराज अच्छी लय में हैं, सारे बॉक्स टिक हैं, लेकिन मैच वहां सुबह 10 बजे शुरू होंगे। ड्रॉपिंग विकेट भी होंगे, जितना जल्दी हम लोग वहां जाकर वहां की परिस्थितियों में घुलेंगे-मिलेंगे, उतना हमारे लिए अच्छा होगा। क्योंकि टाइम डिफरेंस बहुत ज्यादा है। 

हार्दिक पांड्या फॉर्म में नहीं हैं, तो क्या उप-कप्तान होते हुए भी उनको ड्रॉप किया जा सकता है? सवाल पर रैना ने कहा, 'क्यों करेंगे उप-कप्तान को ड्रॉप? उन्होंने टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है, जिस तरह से उनकी फॉर्म है, फॉर्म तो किसी का भी खराब हो सकता है, इससे प्लेयर खराब नहीं होता, वो और बेहतर होता है। जब वो टीम के लिए खेलेंगे, इंडिया-पाकिस्तान के मैच में अच्छा करेंगे, तो आप ही लोग उनकी तारीफ करेंगे।' जसप्रीत बुमराह दमदार फॉर्म में हैं, लेकिन रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या की लय चिंता का विषय बनी हुई है।

ये भी पढ़ें: ipl 2024: रांची पहुंचते ही क्या पुरानी जिंदगी में लौटे एमएस धोनी? तेजी से वायरल हो रहा ये वीडियो

trending

View More