बांग्लादेश के फेमस फैन टाइगर रॉबी के साथ नहीं हुई थी मारपीट, पुलिस ने खोल दी पोल
1 month ago | 5 Views
भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैच की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच शुक्रवार से कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। बांग्लादेश में हो रहे अल्पसंख्यकों पर हमले के कारण क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। हालांकि मैच के विरोध में शुक्रवार की सुबह विहिप ने बांग्लादेश का झंडा जलाकर हंगामा किया। इस दौरान रिपोर्ट सामने आई थी कि बांग्लादेश के प्रशंसक टाइगर रॉबी से कथित तौर कुछ लोगों ने मारपीट की और उनसे झंडा छीन लिया। इस दौरान रॉबी को चोट भी आई, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें अस्पताल में एडमिट करवाया। हालांकि लोकल पुलिस ने बयान जारी करते हुए कहा कि उनके साथ मारपीट की खबरें गलत हैं। रॉबी ने भी अस्पताल से एक वीडियो के माध्यम से कहा कि उनकी तबीयत खराब थी, जिसके कारण वह काफी परेशान हो गए थे।
रिपोर्ट के मुताबिक बांग्लादेश के क्रिकेट प्रशंसक टाइगर रॉबी को शुक्रवार को ग्रीन पार्क स्टेडियम में कुछ दर्शकों द्वारा कथित तौर पर मारपीट की गई। उनके पेट के निचले हिस्से पर चोट आई है, जिसके बाद उन्हें पुलिस की मौजूदगी में अस्पताल ले जाया गया। टाइगर रॉबी ने स्पोर्ट्सस्टार से कहा, ''उन्होंने मुझे पीठ पर मारा है और पेट के निचले हिस्से पर। मैं सांस नहीं ले पा रहा हूं।'' हालांकि इस मामले को लेकर नई अपडेट सामने आई है। रेवस्पोर्ट्स से बातचीत में कानपुर पुलिस ने बताया है कि मारपीट की घटना गलत है और उन्हें अस्पताल में तबीयत खराब होने की वजह से ए़डमिट करवाया गया है।
हालांकि मैदान पर मौजूद पुलिस ने मारपीट के आरोपों से इनकार किया है। एक पुलिस सूत्र ने बताया, "हमारे एक अधिकारी ने सी ब्लॉक के एंट्री गेट के पास उन्हें सांस लेने में तकलीफ होते हुए देखा, ये डिहाइड्रेशन का मामला लग रहा है। लेकिन हम डॉक्टरों की सलाह का इंतजार करेंगे।"
भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरे टेस्ट मैच के शुरुआती दिन का खेल भारी बारिश के कारण शुक्रवार को जल्दी समाप्त कर दिया गया। खेल रोके जाने तक बांग्लादेश ने तीन विकेट पर 107 रन बना लिए थे। बांग्लादेश ने इस दौरान लंच के बाद के सत्र में नौ ओवर के खेल में 33 रन जोड़कर कप्तान नजमुल हसन शंटो (31) का विकेट गंवा दिया।
ये भी पढ़ें: Green Park Kanpur Weather Updates: बारिश ने मजा किया किरकिरा, ग्रीन पार्क में पहले दिन का खेल खत्म
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !