भारतीय पेस अटैक देख छूटेंगे बांग्लादेशियों के पसीने, BCCI ने शेयर किया खतरनाक वीडियो

भारतीय पेस अटैक देख छूटेंगे बांग्लादेशियों के पसीने, BCCI ने शेयर किया खतरनाक वीडियो

19 hours ago | 5 Views

दो मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ क्लीनस्वीप किया और अब दोनों टीमों के बीच 6 अक्टूबर से तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेली जानी है। सीरीज का पहला मैच ग्वालियर के न्यू माधवरॉव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है, जिसकी तैयारी में टीम इंडिया जुट चुकी है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें टी20 सीरीज से पहले भारतीय पेस बैटरी ने बॉलिंग कोच मोर्न मोर्कल की निगरानी में जमकर गेंदबाजी की। हार्दिक पांड्या, अर्शदीप सिंह जहां अनुभवी खिलाड़ी हैं, वहीं मयंक यादव और हर्षित राणा के रूप में इस पेस अटैक में यंग गन भी शामिल है। 

मयंक और हर्षित दोनों ने डोमेस्टिक क्रिकेटर और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अपनी गेंदबाजी से काफी ज्यादा प्रभावित किया है और अब उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट में भी अपना जलवा दिखाने का मौका मिल सकता है। बॉलिंग कोच मोर्न मोर्कल ने इस दौरान हर्षित और मयंक के साथ काफी समय बिताया, दोनों को टिप्स भी दिए और दोनों की गेंदबाजी पर करीब से नजर बनाए रखी।

जिस तरह से इन चारों ने नेट्स पर पसीना बहाया है, उसे देखकर बांग्लादेशी बैटर्स के भी पसीने छूट सकते हैं। भारत बनाम बांग्लादेश टी20 शेड्यूल की बात करें तो पहला मैच 6 अक्टूबर को दूसरा मैच 9 अक्टूबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाना है। वहीं तीसरा मैच 12 अक्टूबर से हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।

इंडिया टी20 स्क्वॉडः सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, रियान पराग, नीतीश रेड्डी, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, जितेश शर्मा, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मयंक यादव।

बांग्लादेश टी20 स्क्वॉडः नजमुल हुसैन शंटो, तौहिद ह्रदय, तंजिद हसन, महमूदुल्लाह, मेहदी हसन, मेहदी हसन मिराज, परवेज हुसैन इमोन, लिटन दास, जाकिर अली, रिशाद हुसैन, मुस्तफिजुर रहमना, तस्किन अहमद, तंजिम हसन साकिब, शोरीफुल इस्लाम, रकीबुल हसन।

ये भी पढ़ें: IND-W vs NZ-W: दुबई की पिच का आज कैसा रहेगा मिजाज और किसे मिलेगा फायदा? जानें

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
#     

trending

View More