खुर्रम शहजाद के आगे नहीं टिक सके बांग्लादेशी बल्लेबाज, दूसरे मैच में झटके 6 विकेट

खुर्रम शहजाद के आगे नहीं टिक सके बांग्लादेशी बल्लेबाज, दूसरे मैच में झटके 6 विकेट

3 months ago | 32 Views

पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच दो मैच की टेस्ट सीरीज का दूसरा और अंतिम मैच रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। पाकिस्तान ने पहली पारी में 274 रन बनाए हैं। इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम पहली पारी में उम्मीद के मुताबिक शुरुआत नहीं कर सकी और एक समय 26 के स्कोर पर ही 6 विकेट गंवा दिए थे। पाकिस्तान के गेंदबाज खुर्रम शहजाद ने बांग्लादेश के बल्लेबाजी क्रम को तहस नहस कर दिया। उन्होंने पांच गेंद में तीन विकेट भी झटके थे।

बांग्लादेश की टीम मैच के तीसरे दिन अपने कल के स्कोर 10/0 से आगे खेलना शुरू किया लेकिन 11 ओवर के अंदर ही टीम ने 6 विकेट गंवा दिए। इस दौरान खुर्रम शहजाद ने चार विकेट झटके। दूसरे छोर से मीर हमजा ने भी बांग्लादेश बैटर पर दबाव बनाया। उन्होंने दो विकेट लिए। 26 के स्कोर पर छठा विकेट गिरने के बाद मेहदी हसन मिराज और लिटन दास के बीच 165 रन की साझेदारी हुई। खुर्रम शहजाद ने एक बार फिर से पाकिस्तान की मैच में वापसी कराई और इस जोड़ी को तोड़ा।

मेहदी हसन मिराज 124 गेंद में 78 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उन्होंने अपनी पारी में 12 चौके और एक छक्का लगाया। लिटन दास शतक की ओर बढ़ रहे हैं। खुर्रम शहजाद ने तीसरे दिन टी ब्रेक से ठीक पहले मेहदी हसन मिराज को आउट किया। इसके साथ ही उन्होंने मैच में अपना 5 विकेट हॉल भी पूरा किया। अगले ओवर में खुर्रम ने तस्कीन अहमद को भी पवेलियन का रास्ता दिखाया। अहमद ने एक रन बनाया। बांग्लादेश की टीम एक समय मैच हारने के करीब पहुंच गई थी लेकिन लिटन और मिराज ने शतकीय साझेदारी करके टीम की वापसी कराई है।

ये भी पढ़ें: अगर नई टीम...केएल राहुल की कप्तानी को लेकर ये क्या बोल गए LSG कोच? एमएस धोनी और रोहित शर्मा से कर दी तुलना #     

trending

View More