बांग्लादेशी ऑलराउंडर मोहम्मद सैफुद्दीन को चाहिए मेंटल हेल्थ ब्रेक, पाकिस्तान दौरे से नाम लिया वापस

बांग्लादेशी ऑलराउंडर मोहम्मद सैफुद्दीन को चाहिए मेंटल हेल्थ ब्रेक, पाकिस्तान दौरे से नाम लिया वापस

3 months ago | 25 Views

बांग्लादेश क्रिकेट टीम के पेस बॉलिंग ऑलराउंडर सैफुद्दीन ने पाकिस्तान दौरे से नाम वापस ले लिया है। बांग्लादेशी क्रिकेटर ने मेंटल हेल्थ ब्रेक लेने की बात कही है, जिसके चलते वो दो महीने के लिए टीम में सिलेक्शन के लिए मौजूद नहीं रहेंगे। सैफुद्दीन को बांग्लादेश ए की ओर से पाकिस्तान दौरे पर जाना था, जहां पाकिस्तान शाहीन्स वर्सेस बांग्लादेश ए चार दिवसीय मैच होता और इसके अलावा दो मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेली जानी है। सैफुद्दीन का नाम बांग्लादेश ए स्क्वॉड में शामिल था। सैफुद्दीन ने बांग्लादेश की ओर से अभी तक कुल 29 वनडे जबकि 38 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। मोहम्मद सैफुद्दीन ने इस बात से नाराजगी भी जाहिर की है कि उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए स्क्वॉड में क्यों नहीं चुना गया था। 

27 साल के इस ऑलराउंडर ने बांग्लादेश सिलेक्टर्स को ई-मेल लिखकर मेंटल हेल्थ ब्रेक की बात कही है। सैफुद्दीन ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से फिलहाल दो महीने का ब्रेक लिया है। कनाडा में हो रही ग्लोबल टी20 लीग में सैफुद्दीन को हिस्सा नहीं लेने दिया गया था, इसको लेकर भी उन्होंने अपनी निराशा जाहिर की है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया कि सैफुद्दीन को जीटी20 लीग में हिस्सा लेने के लिए नॉन ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (एनओसी) मिल गया था।

जिस दिन उन्हें जीटी20 लीग के लिए रवाना होना था, उससे दो दिन पहले उन्हें जिम करते समय इंजरी हो गई थी और इसकी वजह से बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें कनाडा ट्रैवल करने से मना किया था। 10 अगस्त को बांग्लादेश ए स्क्वॉड पाकिस्तान पहुंच जाएगी। पाकिस्तान शाहीन्स के खिलाफ चार दिवसीय मैच के अलावा बांग्लादेश ए को वनडे मैचों की भी सीरीज खेलनी है।

इसे भी पढ़ेंः 'और कड़ी मेहनत करूंगी': पेरिस ओलंपिक 2024 में कांस्य पदक से चूकने के बाद मीराबाई चानू का वादा

#     

trending

View More