पाकिस्तान को रौंदकर आई बांग्लादेश की टीम को अब भारत से करने होंगे दो-दो हाथ, टेस्ट सीरीज का शेड्यूल कर लीजिए नोट

पाकिस्तान को रौंदकर आई बांग्लादेश की टीम को अब भारत से करने होंगे दो-दो हाथ, टेस्ट सीरीज का शेड्यूल कर लीजिए नोट

3 months ago | 26 Views

बांग्लादेश ने 3 सितंबर को इतिहास रचा, क्योंकि पाकिस्तान की टीम के खिलाफ उन्हीं की सरजमीं पर बांग्लादेश ने 2 मैचों की टेस्ट सीरीज जीती। पाकिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश ने पहली बार टेस्ट सीरीज जीती और उसमें भी मेजबानों का सूपड़ा साफ कर दिया। इससे टीम के हौसले बुलंद जरूर होंगे, लेकिन आने वाले समय में टीम को कड़ी चुनौती से गुजरना होगा, क्योंकि अब बांग्लादेश की टीम को भारत की टीम से भिड़ना है। दोनों देशों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज इसी महीने में खेली जानी है। इस सीरीज के शेड्यूल और अहम जानकारियों के बारे में जान लीजिए।

भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत गुरुवार 19 सितंबर से होगी। ये मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। पाकिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश के तेज गेंदबाजों ने दमदार गेंदबाजी की थी और स्पिनरों का प्रदर्शन भी अच्छा था। हालांकि, चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में स्पिनरों को बोलबाला रहता है। ऐसे में बांग्लादेश के स्पिन डिपार्टमेंट को भारतीय चुनौती के लिए तैयार रहना होगा। भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच शुक्रवार 27 सितंबर से कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा।

इंडिया वर्सेस बांग्लादेश टेस्ट सीरीज भी आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है। बांग्लादेश की टीम चाहेगी कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के 2023-25 के चक्र के फाइनल में पहुंचने की रेस में बने रहने के लिए सीरीज जीते, जबकि भारतीय टीम अपनी पोजिशन को मजबूत बनाने के इरादे से उतरेगी, क्योंकि आने वाले समय में भारत को बांग्लादेश की सीरीज के बाद 8 और टेस्ट मैच कुछ ही महीनों में खेलने हैं। वहीं, अगर आपको इंडिया वर्सेस बांग्लादेश टेस्ट सीरीज लाइव देखनी है तो आपको जियोसिनेमा पर लॉगइन करना होगा, जबकि लाइव ब्रॉडकास्टिंग के लिए आपको स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क के चैनल देखने होंगे।

India vs Bangladesh Test Series Schedule

पहला टेस्ट - 19 से 23 सितंबर तक - चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में

दूसरा टेस्ट - 27 सितंबर से 1 अक्टूबर तक - कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में

India vs Bangladesh Test Series Live Streaming App

इंडिया वर्सेस बांग्लादेश टेस्ट सीरीज आप जियोसिनेमा एप पर लाइव देख पाएंगे।

India vs Bangladesh Test Series Live Telecast Channel

भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज को आप स्पोर्ट्स 18 पर लाइव देख सकेंगे।

ये भी पढ़ें: बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए अगले सप्ताह हो सकता है भारतीय टीम का ऐलान, जानिए क्या है इसके पीछे की वजह #     

trending

View More