जीत के बारे में नहीं सोच रही बांग्लादेश की टीम, स्पिनर मिराज बोले- मैच बचाने पर रहेगा पूरा फोकस

जीत के बारे में नहीं सोच रही बांग्लादेश की टीम, स्पिनर मिराज बोले- मैच बचाने पर रहेगा पूरा फोकस

2 months ago | 5 Views

कानपुर टेस्ट मैच एक ही दिन में उलट-पलट हो गया। एक समय पर मैच का नतीजा ड्रॉ के रूप में निकलने की उम्मीद थी, लेकिन अब संभावना है कि आखिरी दिन मैच का नतीजा हार-जीत के तौर पर निकल सकता है। इस बीच बांग्लादेश ने अपने इरादे स्पष्ट कर दिए हैं कि वे मैच को बचाने के बारे में सोचेंगे यानी कि बांग्लादेश की टीम चाहेगी कि भले ही वे 1-0 से सीरीज हार जाएं, लेकिन इस मैच को कम से कम ड्रॉ पर खत्म करना चाहेंगे। बांग्लादेश के स्पिनर मेहदी हसन मिराज ने सोमवार को मैच के बाद संकेत दिया कि उनकी टीम भारत की तरह आक्रामक क्रिकेट खेलने की जगह दूसरे टेस्ट मैच के पांचवें और अंतिम दिन मैदान पर सुरक्षात्मक रवैये अपना कर हार से बचने पर ध्यान देगी।

पहली पारी में 52 रनों से पिछड़ने के बाद बांग्लादेश ने अपनी दूसरी पारी में 26 रन पर दो विकेट गंवा दिए हैं। भारतीय बल्लेबाजों ने बारिश से प्रभावित इस मैच में महज 34.4 ओवर में नौ विकेट पर 285 रन पर अपनी पहली पारी घोषित कर 52 रन की बढ़त हासिल की थी। मिराज ने चार विकेट निकाले और चौथे दिन के खेल के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘‘मौजूदा स्थिति को देखते हुए हम सुरक्षात्मक रवैया अपनाने को प्राथमिकता देंगे। हम यथासंभव लंबे समय तक बल्लेबाजी करने का प्रयास करेंगे जो टीम के लिए अच्छा होगा।’’

उन्होंने आगे कहा, ‘‘इस मैच को जीतने के लिए हमें काफी समय चाहिए होगा। ऐसा करने के लिए हमे पहले बड़ा स्कोर खड़ा करना होगा और फिर 10 विकेट चटकाने होंगे। ऐसे में हमें मैच जीतने की जगह हमें इसे बचाने (हार से बचने) की कोशिश करेंगे।’’ भारत की पहली पारी में चार विकेट चटकाने वाले मिराज ने कहा कि जिस तरह से रोहित शर्मा और अन्य बल्लेबाजों ने आक्रामकता दिखाई उसने उनकी टीम को परेशान कर दिया था।

उन्होंने कहा, ‘‘पिच थोड़ी धीमी है। गेंद नीची रह रही थी और कई बार अतिरिक्त उछाल भी मिला रहा था। वे आक्रामक मानसिकता के साथ आए, जिससे हमारे लिए यह थोड़ा मुश्किल हो गया। वनडे और टी20 में एक निर्धारित समय सीमा होती है। हमने भी रक्षात्मक रवैया अपनाने की जगह उन्हें आउट करने की कोशिश की, देखते हैं कल क्या होता है।’’

मिराज ने इस बात पर निराशा जतायी कि बल्लेबाजों ने मोमिनुल हक का समर्थन नहीं किया। हक ने नाबाद शतक बनाया और एक छोर पर डटे रहे। उन्होंने कहा, ‘‘टेस्ट क्रिकेट में पहली पारी बहुत अहम होती है। मोमिनुल भाई ने वास्तव में अच्छा खेला, लेकिन हम उन्हें अपनी ओर से अपेक्षित सहयोग नहीं दे सके।’’

ये भी पढ़ें: तो क्या RCB की कप्तानी करते नजर आएंगे रोहित शर्मा? मोहम्मद कैफ बोले- जहां मौका मिले…

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More