टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए बांग्लादेश स्क्वॉड का ऐलान, कौन हुआ IN और कौन OUT

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए बांग्लादेश स्क्वॉड का ऐलान, कौन हुआ IN और कौन OUT

4 months ago | 36 Views

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने 15 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। बांग्लादेश टी20 स्क्वॉड में कुछ खास बदलाव देखने को नहीं मिले हैं। जिम्बाब्वे के खिलाफ हाल में खत्म हुई पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में हिस्सा लेने वाले लगभग सभी खिलाड़ी आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 स्क्वॉड का हिस्सा हैं। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने कप्तान के रूप में नजमुल हुसैन शांतो पर ही भरोसा दिखाया है, जबकि तस्किन अहमद टीम के उप-कप्तान होंगे। बांग्लादेश स्क्वॉड में एक्सपीरियंस के साथ-साथ नए खिलाड़ियों का जोश भी मौजूद है।

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए बांग्लादेश स्क्वॉडः नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), तस्किन अहमद (उप-कप्तान), लिटन कुमार दास, सौम्य सरकार, तंजिद हसन तमीम, शाकिब अल हसन, तौहिद हृदय, महमूदुल्लाह रियाद, जेकर अली अनिक, तनवीर इस्लाम, शक मेहंदी हसन, रिशाद हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, शोरीफुल इस्लाम, तंजिद हसन शाकिब।

अफीफ हुसैन और हसन महमूद को ट्रैवलिंग रिजर्व के तौर पर स्क्वॉड में जगह मिली है। बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने हाल में जिम्बाब्वे के खिलाफ पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज पर 4-1 से कब्जा किया। मुशफिकुर रहीम ने 2022 में एशिया कप के बाद टी20 इंटरनैशनल से संन्यास का ऐलान कर दिया था। बांग्लादेश क्रिकेट टीम को अपना पहला मुकाबला 8 जून को श्रीलंका के खिलाफ खेलना है।

बांग्लादेश क्रिकेट टीम ग्रुप-डी में श्रीलंका, साउथ अफ्रीका, नीदरलैंड और नेपाल के साथ है। बांग्लादेश को अपना दूसरा ग्रुप मैच 10 जून को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलना है, इसके बाद 13 जून को बांग्लादेश का मुकाबला नीदरलैंड से होगा, जबकि 16 जून को नेपाल और बांग्लादेश के बीच मैच खेला जाएगा। बांग्लादेश के पहले दो ग्रुप मैच अमेरिका में होंगे, जबकि बाकी दो ग्रुप मैच वेस्टइंडीज में होंगे। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की मेजबानी इस बार संयुक्त रूप से अमेरिका और वेस्टइंडीज कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए बांग्लादेश स्क्वॉड का ऐलान, कौन हुआ in और कौन out

trending

View More