
बांग्लादेश के दिग्गज खिलाड़ी ने किया ODI क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान, बोले- मुझे एहसास हो गया है कि...
1 month ago | 5 Views
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपने और टीम के खराब प्रदर्शन के बाद बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम ने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। मुशफिकुर रहीम भी वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट बांग्लादेश के लिए खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। बुधवार 5 मार्च को मुशफिकुर ने अपने संन्यास की घोषणा की। इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर दी। बुधवार को ही बांग्लादेश की टीम के सालाना अनुबंधों की घोषणा हुई थी। इसके ठीक बाद उन्होंने अपने रिटायरमेंट की घोषणा की। वे करीब 19 साल तक बांग्लादेश के लिए एकदिवसीय क्रिकेट खेले।
मुशफिकुर रहीम ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा, "मैं आज से वनडे फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर रहा हूं। सभी बातों के लिए अल्लाहु अकबर। भले ही वैश्विक स्तर पर हमारी उपलब्धियां सीमित रही हों, लेकिन एक बात तो तय है: जब भी मैं अपने देश के लिए मैदान पर उतरा, मैंने समर्पण और ईमानदारी के साथ 100% से ज्यादा दिया।" बता दें कि इस टूर्नामेंट के टीम का सफर खत्म होते ही स्टीव स्मिथ ने भी वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने का ऐलान कर दिया था। उनकी टीम को सेमीफाइनल में भारत से हार मिली थी।
विकेटकीपर बल्लेबाज ने आगे लिखा, "पिछले कुछ सप्ताह मेरे लिए बहुत चुनौतीपूर्ण रहे हैं और मुझे एहसास हो गया है कि यही मेरी नियति है।" मुशफिकुर ने अगस्त 2006 में जिम्बाब्वे के खिलाफ अपना वनडे इटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। अब वह इस प्रारूप में सबसे अधिक मैच खेलने वाले बांग्लादेशी खिलाड़ी हैं। उन्होंने 274 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 36.42 की औसत से 7,795 रन बनाए हैं, जिसमें 144 रन का उनका बेस्ट स्कोर शामिल है। नौ शतक भी उन्होंने वनडे क्रिकेट में जड़े हैं। विकेटकीपर के रूप में उन्होंने 243 कैच लिए और 56 स्टंपिंग भी की हैं। वे आखिरी बार न्यूजीलैंड के खिलाफ मैदान पर उतरे। पाकिस्तान के खिलाफ मैच रद्द हो गया था।
ये भी पढ़ें: साउथ अफ्रीका को सेमीफाइनल में क्यों मिली न्यूजीलैंड से हार? कप्तान टेंबा बावुमा ने उगल दिया सच
"Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!"