नेपाल के खिलाफ एतिहासिक जीत दर्ज कर बांग्लादेश ने बनाई सुपर-8 में जगह, इन टीमों ने किया क्वालीफाई

नेपाल के खिलाफ एतिहासिक जीत दर्ज कर बांग्लादेश ने बनाई सुपर-8 में जगह, इन टीमों ने किया क्वालीफाई

3 months ago | 23 Views

नजमुल हुसैन शान्तो की अगुवाई वाली बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने सोमवार 17 जून को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 37वें मुकाबले में इतिहास रचा। नेपाल के खिलाफ हुए इस मुकाबले में उन्होंने टूर्नामेंट के इतिहास का सबसे छोटा टोटल डिफेंड किया। इस जीत के साथ बांग्लादेश ने सुपर-8 के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है। बांग्लादेश की इस जीत के साथ सुपर-8 में पहुंचने वाली सभी टीमों की तस्वीर साफ हो गई है। बांग्लादेश के अलावा भारत, यूएसए, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका ने टूर्नामेंट के अगले दौर में अपनी जगह बनाई है।

बाबर आजम फिर से छोड़ने जा रहे हैं पाकिस्तान टीम की कप्तानी? बोले- फैसला पीसीबी...

बात मुकाबले की करें तो बांग्लादेश ने नेपाल के खिलाफ 106 रनों को डिफेंड किया। यह टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास का सबसे छोटे स्कोर का बचाव है। इससे पहले साउथ अफ्रीका ने इसी टूर्नामेंट में बांग्लादेश के खिलाफ 114 तो नेपाल के खिलाफ 116 रन के स्कोर को डिफेंड किया था।

पूर्व भारतीय सिलेक्टर ने बाबर आजम को दी T20I क्रिकेट से रिटायरमेंट की नसीहत, बोले- आप हमेशा टुक-टुक नहीं...

टी20 वर्ल्ड कप में सफलतापूर्वक डिफेंड किए गए सबसे कम स्कोर-

107 बैन बनाम नेपाल किंग्सटाउन 2024
114 SA बनाम बैन न्यूयॉर्क 2024
116 SA बनाम नेपाल किंग्सटाउन 2024
120 SL बनाम NZ चटगाँव 2014
120 भारत बनाम पाक न्यूयॉर्क 2024

ऑस्ट्रेलिया ने हारने की कर ली थी पूरी तैयारी, एक-एक कर टपकाए पूरे 6 कैच; टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में ऐसा हुआ पहली बार

बात मुकाबले की करें तो, टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी बांग्लादेश की टीम पूरे 20 ओवर भी नेपाल के आगे नहीं टिक सकी। बांग्लादेश 19.3 ओवर में 106 के स्कोर पर ढेर हो गया। टीम का कोई भी बल्लेबाज 20 रन का आंकड़ा भी नहीं छू पाया। उस समय ऐसा लग रहा था कि नेपाल इस मैच में उलटफेर कर सकता है।

बाबर आजम ने टी20 वर्ल्ड कप में रचा इतिहास, बतौर कप्तान धोनी का रिकॉर्ड तोड़ इस मामले में बने नंबर-1

मगर गेंदबाजी में तंजीम हसन साकिब ने कमाल कर बांग्लादेश को टूर्नामेंट की दूसरी जीत दिलाई। साकिब ने 4 ओवर के अपने कोटे में मात्र 7 रन खर्च कर 4 विकेट चटकाए। उनकी इस उम्दा गेंदबाजी के चलते नेपाल की टीम 85 रनों पर ही सिमट गई। साकिब को प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया।

ये भी पढ़ें: पूर्व भारतीय सिलेक्टर ने बाबर आजम को दी t20i क्रिकेट से रिटायरमेंट की नसीहत, बोले- आप हमेशा टुक-टुक नहीं...

#     

trending

View More