मलेशिया को रौंदकर भी बांग्लादेश वुमेंस एशिया कप के सेमीफाइनल से दूर, आज रात को होगा फैसला

मलेशिया को रौंदकर भी बांग्लादेश वुमेंस एशिया कप के सेमीफाइनल से दूर, आज रात को होगा फैसला

1 month ago | 18 Views

श्रीलंका में जारी वुमेंस एशिया कप टी20 2024 के ग्रुप फेज के 11 मुकाबले खेले जा चुके हैं, लेकिन अभी तक सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चारों टीम का ऐलान नहीं हुआ है। ग्रुप ए से भारत और पाकिस्तान ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है, लेकिन ग्रुप बी से कौन सी दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी, इसका फैसला आखिरी लीग मैच के बाद होगा, जो आज यानी 24 जुलाई की रात को दांबुला में खेला जाएगा। बांग्लादेश ने 24 जुलाई को दिन में खेले गए मैच में मलेशिया को बुरी तरह हराया, लेकिन टीम अपनी जगह टॉप 4 में सुनिश्चित नहीं कर पाई है। 

बांग्लादेश और मलेशिया के बीच खेले गए मैच की बात करें तो इसे बांग्लादेश ने 114 रनों के अंतर से जीता। इस हार के बाद मलेशिया का सफर टूर्नामेंट से समाप्त हो गया है, लेकिन अभी तीन टीमें ग्रुप बी में जिंदा हैं, जिनमें बांग्लादेश के अलावा श्रीलंका और थाइलैंड की टीम शामिल है। अगर श्रीलंका की टीम आज रात को होने वाले आखिरी लीग स्टेज के मैच में थाइलैंड को हरा देती है तो श्रीलंका और बांग्लादेश की टीम सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी। वहीं, थाइलैंड ने अगर मुकाबला जीता तो फिर नेट रन रेट जिन दो टीमों को बेहतर होगा, वह क्वॉलिफाई करेंगी।

मौजूदा समय में श्रीलंका, बांग्लादेश और थाइलैंड तीनों ही टीमों का नेट रन रेट पॉजिटिव है। श्रीलंका की टीम दो मैचों दो जीत के साथ ग्रुप बी में शीर्ष पर है। श्रीलंका का नेट रन रेट +4.243 है। बांग्लादेश तीन मैचों में दो जीत के साथ दूसरे नंबर पर है और नेट रन रेट +1.971 का है। थाइलैंड ने 2 में से एक मैच जीता है और टीम 2 अंक और +0.098 नेट रन रेट के साथ तीसरे पायदान पर है। अगर थाइलैंड की टीम 5-10 रन से भी जीतती है तो भी बांग्लादेश के टॉप 4 में पहुंचने के चांस होंगे। इस बात का फैसला आज को रात होगा। इस तरह एशिया कप दिलचस्प लग रहा है। 

ये भी पढ़ें: ट्रेवर बेलिस के साथ साझेदारी खत्म करने के मूड में पंजाब किंग्स, फ्रेंचाइजी इस वजह से तलाश रही है इंडियन कोच

#     

trending

View More