बांग्लादेश के पास पाकिस्तान के खिलाफ मैच जीतने का सुनहरा मौका, चाहिए सिर्फ 30 रन

बांग्लादेश के पास पाकिस्तान के खिलाफ मैच जीतने का सुनहरा मौका, चाहिए सिर्फ 30 रन

3 months ago | 34 Views

बांग्लादेश की टीम को पाकिस्तान के खिलाफ पहला टेस्ट मैच जीतने के लिए सिर्फ 30 रनों की जरूरत है। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी 6 विकेट पर 448 रन बनाकर घोषित कर दी थी। उस समय कप्तान शान मसूद के इस फैसले की काफी तारीफ हुई थी लेकिन अब लग रहा है कि ये फैसला टीम पर भारी पड़ गया है। क्योंकि टीम हार के करीब है। बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी में मुशफिकुर रहीम के 191 रनों की बदौलत 565 रन बनाए और टीम को 117 रनों की बढ़त दिलाई। इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम दूसरी पारी में 146 रन पर ही सिमट गई है, जोकि उसका बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में न्यूनतम स्कोर है।

पाकिस्तान ने दूसरी पारी में सलामी बल्लेबाज सैम अयूब का विकेट जल्दी खो दिया था और चौथे दिन स्टंप्स के समय टीम का स्कोर एक विकेट पर 24 रन था। पांचवें दिन बांग्लादेश के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और पाकिस्तान के 122 रन के अंदर नौ विकेट झटक लिए। पाकिस्तान की ओर से एक बार मोहम्मद रिजवान ने सबसे ज्यादा रन बनाए। पहली पारी में 171 रन बनाने वाले मोहम्मद रिजवान ने दूसरी पारी में 51 रन बनाए। पाकिस्तान के 6 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके।

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम एक बार फिर फ्लॉप रहे। पहली पारी में जीरो पर आउट होने वाले बाबर दूसरी पारी में 50 गेंद में 22 रन बनाकर आउट हुए।

ये भी पढ़ें: शाकिब अल हसन की इस हरकत से पूरा स्टेडियम रह गया सन्न, रिजवान की करतूत से चिढ़े; गुस्से में फेंकी गेंद

#     

trending

View More