बांग्लादेश क्रिकेट टीम को नहीं मिला तैयारी का मौका, पाकिस्तान में करेगी टेस्ट सीरीज के लिए ट्रेनिंग
3 months ago | 25 Views
पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 21 अगस्त से होने वाली है। हालांकि बांग्लादेश की टीम इस दौरे के शुरू होने से काफी दिन पहले ही पहुंचने वाली है। बांग्लादेश इस सीरीज के शुरू होने से चार दिन पहले पाकिस्तान पहुंचेगा। पाकिस्तान में आने के बाद वे लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में 14 से 16 अगस्त तक ट्रेनिंग करेंगे। इसके बाद 17 अगस्त को टीम रावलपिंडी जाएगी और फिर 18 अगस्त से प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लेगी।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के संचालन अधिकारी सलमान नसीर ने बताया कि वे बहुत खुश हैं क्योंकि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने उनका निमंत्रण स्वीकार कर लिया है और उन्हें उम्मीद है कि अतिरिक्त प्रशिक्षण सत्र से उन्हें सीरीज में मदद मिलेगी। नसीर ने कहा, ''खेल महज जीत और हार नहीं है। यह भाईचारे के बारे में भी है। मुझे पूरा भरोसा है कि लाहौर में अतिरिक्त ट्रेनिंग सत्र से बांग्लादेश के खिलाड़ियों को वैश्विक मंच पर अपना कौशल और प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा।''
बांग्लादेश आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के अंतर्गत पाकिस्तान से दो टेस्ट मैच की सीरीज खेलेगा। पहला टेस्ट 21 से 25 अगस्त को रावलपिंडी में जबकि दूसरा टेस्ट 30 अगस्त से तीन सितंबर तक कराची में होगा। बीसीबी के मुख्य कार्यकारी निजाम उद्दीन चौधरी ने बांग्लादेश क्रिकेट टीम को पाकिस्तान में अतिरिक्त ट्रेनिंग का मौका देने के लिए पीसीबी को धन्यवाद दिया।
उन्होंने कहा, ''इससे खिलाड़ियों को निश्चित रूप से परिस्थितियों के अनुकूल होने और आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप सीरीज के लिए बेहतर तैयारी करने में मदद मिलेगी।'' बांग्लादेश के खिलाड़ी 16 अगस्त तक गद्दाफी स्टेडियम में ट्रेनिंग के बाद रावलपिंडी जायेंगे और 18 अगस्त से अभ्यास सत्र में हिस्सा लेंगे। यह बांग्लादेश का 2020 के बाद से पाकिस्तान का पहला दौरा होगा।
ये भी पढ़ें: जब ओलंपिक अधिकारी ने की विराट कोहली की तारीफ, फिर से वायरल हुआ ये वीडियो