बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम का किया ऐलान, 24 मैचों के बाद इस खिलाड़ी को मिली एंट्री
1 month ago | 5 Views
बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ तीन मैच की टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। बांग्लादेश ने स्पिनर मेहदी हसन मिराज को स्क्वॉड में शामिल किया है। मेहदी ने बांग्लादेश के लिए जुलाई 2023 में अफगानिस्तान के खिलाफ अंतिम टी20 मैच खेला था। बांग्लादेश की टीम के अहम सदस्य होने के बावजूद वह 24 टी20 मैचों से बाहर रहे। मेहदी के साथ सलामी बल्लेबाज परवेज हुसैन इमोन और बाएं हाथ के स्पिनर रकीबुल हसन को भी टी20 टीम में शामिल किया गया है।
शाकिब अल हसन उन खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिन्हें टीम में जगह नहीं मिली। उन्होंने टी20 अंतरराष्ट्रीय प्रारूप से संन्यास लेने की घोषणा की थी। शाकिब के अलावा सौम्य सरकार को भी मौका नहीं मिला है। पहला टी-20 मैच 6 अक्टूबर को ग्वालियर में, दूसरा मैच 9 अक्टूबर को नई दिल्ली में और तीसरा मैच 12 अक्टूबर को हैदराबाद में खेला जाएगा।
अगले महीने छह अक्टूबर से शुरु होने वाली तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा शनिवार को कर दी गई। 2026 में टी20 विश्वकप को ध्यान में रखते हुये टीम में युवा प्रतिभाओं को तवज्जो दी गई है।
भारत टी20 के लिए बांग्लादेश टीम नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), तंजीद हसन तमीम, परवेज हुसैन एमोन, तौहीद हृदोय, महमुदुल्लाह, लिट्टन कुमार दास, जेकर अली अनिक, मेहदी हसन मिराज, महेदी हसन, रिशाद हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब, रकीबुल हसन
भारतीय टीम : सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या, रियान पराग, नीतिश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, वरूण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मयंक यादव।
ये भी पढ़ें: आईपीएल टीमों को मिली डेडलाइन, इस तारीख तक दे सकती हैं रिटेन प्लेयर्स की लिस्ट
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
#