मोहम्मद रिजवान की कप्तानी की खराब शुरुआत, गेंदबाजों ने बल्लेबाजी में बचाई पाकिस्तान की लाज
1 month ago | 5 Views
पाकिस्तान क्रिकेट में नए युग की शुरुआत सोमवार 3 नवंबर को हुई। मोहम्मद रिजवान की कप्तानी में टीम पहला मुकाबला खेलने उतरी और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे इंटरनेशनल मैच में 203 रनों पर ढेर हो गई। इस तरह कहा जा सकता है कि मोहम्मद रिजवान की कप्तानी की शुरुआत फिलहाल तो खराब हुई है, बाकी मैच के नतीजे पर निर्भर करेगा कि क्या वे अपने कप्तानी करियर की शुरुआत जीत से करेंगे या उनके हिस्से हार आएगी। पाकिस्तान की लाज बचाने का काम बल्लेबाजी में गेंदबाजों ने किया।
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया की टीम के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी। ऐसे में पाकिस्तान की टीम बल्लेबाजी करने उतरी और टीम को पहला झटका तीन रन के कुल स्कोर पर लगा। इसके बाद से टीम संभल नहीं पाई और लगातार अंतराल पर विकेट गिरते चले गए। यहां तक कि सातवें नंबर तक के बल्लेबाज का स्ट्राइक रेट 100 तो छोड़िए 90 से भी ज्यादा का नहीं था। ऐसे में गेंदबाजों ने बल्लेबाजी में लाज बचाई। शाहीन शाह अफरीदी और नसीम शाह ही 100 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से खेले। अगर नसीम और शाहीन मिलकर 64 रन नहीं बनाते तो टीम का स्कोर 150 के आसपास होता।
पाकिस्तान के लिए 44 रन कप्तान मोहम्मद रिजवान ने बनाए, लेकिन उन्होंने 71 गेंदों का सामना किया। वहीं, 39 गेंदों में 40 रन नसीम शाह ने बनाए। 44 गेंदों में 37 रनों की पारी बाबर आजम ने खेली। 19 गेंदों में 24 रन शाहीन अफरीदी ने बनाए। इस तरह पाकिस्तान की टीम 46.4 ओवर में 203 रन बनाकर ढेर हो गई। ऑस्ट्रेलिया के लिए 3 विकेट मिचेल स्टार्क को मिले, जबकि 2-2 विकेट पैट कमिंस और एडम जैम्पा को मिले। एक-एक सफलता सीन एबॉट और मार्नस लाबुशेन को मिली। ऑस्ट्रेलिया के सामने मुकाबला जीतने के लिए 204 रनों का लक्ष्य है।
ये भी पढ़ें: मिचेल स्टार्क ने तोड़ा ब्रेट ली का रिकॉर्ड, ऑस्ट्रेलिया में ऐसा कारनामा करने वाले बने नंबर-1 गेंदबाज