
जसप्रीत बुमराह को लेकर आई बुरी खबर, चैंपियंस ट्रॉफी खेलने पर छाए काले बादल; जानें कब होगी वापसी
2 months ago | 5 Views
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में चोटिल होने वाले जसप्रीत बुमराह आगामी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप स्टेज से बाहर हो सकते हैं। सिडनी में खेले गए आखिरी टेस्ट के दौरान उनकी कमर में चोट आई थी। बताया जा रहा है कि उन्हें फ्रेक्चर नहीं हुआ है, मगर सूजन जरूर है। उन्हें NCA रिपोर्ट करने को कहा गया है। उम्मीद जताई जा रही है कि बुमराह मार्च के पहले हफ्ते तक पूरी तरह से फिट हो जाएंगे। अगर ऐसा हुआ तो वह चैंपियंस ट्रॉफी के नॉकआउट मैचों में वापसी कर सकते हैं। बता दें, चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी से होना है, वहीं फाइनल 9 मार्च को खेला जाएगा।
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, चयनकर्ता इस बात पर विचार कर रहे हैं कि उन्हें बुमराह को 15 खिलाड़ियों की टीम में शामिल करना चाहिए या उन्हें टूर्नामेंट के लिए रिजर्व खिलाड़ियों की सूची में शामिल करना चाहिए। बीसीसीआई पहले आईसीसी को प्रोविजनल स्क्वॉड सौंपेगा, बोर्ड के पास 12 फरवरी तक बिना किसी की इजाजत के स्क्वॉड में बदलाव करने का का रहेगा। इस दौरान वह बुमराह पर नजर रख सकते हैं।
बीसीसीआई के एक सूत्र के अनुसार, बुमराह के मार्च के पहले सप्ताह तक पूरी तरह से फिट होने की उम्मीद है। सूत्र ने कहा, "वह (बुमराह) अपने रिहैबलेशन के लिए एनसीए जाएंगे। शुरुआती रिपोर्ट में कहा गया है कि उन्हें फ्रैक्चर नहीं है, लेकिन उनकी पीठ पर सूजन है। इसलिए एनसीए उनकी रिकवरी पर नजर रखेगा और वह तीन हफ्ते तक वहां रहेंगे। लेकिन उसके बाद भी, उन्हें एक या दो मैच खेलने होंगे, भले ही वे उनकी मैच फिटनेस की जांच के लिए आयोजित अभ्यास मैच ही क्यों न हों।"
बता दें, चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया अपने अभियान का आगाज 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ करेगी, वहीं चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ उनका हाईवोल्टेज मुकाबला 23 फरवरी को होगा। इसके बाद एक लंबा ब्रेक है। भारत ग्रुप स्टेज का अपना आखिरी मैच 2 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगा।
इसके बाद 4 और 5 मार्च को सेमीफाइनल तो 9 मार्च को खिताबी मुकाबला खेला जाना है। फाइनल का वेन्यू अभी तक तय नहीं हुआ है, वहीं एक सेमीफाइनल दुबई में तो एक पाकिस्तान में खेला जाएगा।
ये भी पढ़ें: हार्दिक पांड्या का लीडरशिप ग्रुप से कटा पत्ता, बीसीसीआई ने किया नए उप-कप्तान का ऐलान; हर कोई हैरान
"Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!"
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# ऑस्ट्रेलिया # विराटकोहली