इंटरनेशनल क्रिकेट में बाबर आजम का बड़ा कारनामा, 14000 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले 5वें पाकिस्तानी बने

इंटरनेशनल क्रिकेट में बाबर आजम का बड़ा कारनामा, 14000 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले 5वें पाकिस्तानी बने

5 days ago | 5 Views

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम ने शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच के दौरान एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। बाबर आजम ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 14000 रन पूरे कर लिए हैं। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में खेले जा रहे मुकाबले के दौरान ये कारनामा किया। बाबर आजम पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। उन्होंने दूसरे मैच में 20 गेंद में 31 रन की पारी खेली।

पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम इंटरनेशनल क्रिकेट में 14 हजार या उससे अधिक रन बनाने वाले पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं। बाबर आजम ने तीनों फॉर्मेट को मिलाकर कुल 303 मैच खेले हैं और 14029 रन बनाए हैं। वह मौजूदा दौर में पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। बाबर आजम ने अपने शानदार करियर में 31 शतक और 94 अर्धशतक भी जड़े हैं।

पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाने का रिकॉर्ड पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक के नाम है। उन्होंने 495 मैचों में 20541 रन बनाए हैं। उन्होंने 35 शतक और 129 अर्धशतक लगाए हैं।

ये भी पढ़ें: जसप्रीत बुमराह को देखकर ग्रेग चैपल को आती है इन दिग्गजों की याद, हैडली-लिली से की तुलना

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# बाबरआजम     # पाकिस्तान    

trending

View More