
बाबर आजम का बड़ा कारनामा, रोहित-कोहली के खास क्लब में मारी एंट्री
2 months ago | 5 Views
पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आजम गुरुवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में फ्लॉप रहे। हालांकि अपनी छोटी पारी के दौरान ही उन्होंने एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। बाबर आजम खेल के तीनों फॉर्मेट में 4,000 से अधिक रन बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए। बाबर आजम की टेस्ट टीम में वापसी अच्छी नहीं रही है और वह सस्ते में पवेलियन लौट गए। बाबर को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान ड्रॉप कर दिया गया था।
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में खेले जा रहे मुकाबले में ज्यादा देर तक क्रीज पर टिक नहीं सके और 11 गेंद में चार रन बनाकर पवेलियन लौट गए। बाबर दूसरी स्लिप में कैच आउट हुए। विराट कोहली और रोहित शर्मा के बाद खेल के तीनों फॉर्मेट में 4000 से ज्यादा रन बनाने वाले बाबर आजम तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। बाबर आजम ने 56 मैचों में 4001 रन बना लिए हैं।
बाबर आजम ने टेस्ट में 26 अर्धशतक और नौ शतक लगाए हैं। वनडे में उन्होंने 123 मैचों में 5957 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 19 शतक और 34 अर्धशतक जड़े हैं। अंतरराष्ट्रीय टी20 में बाबर ने 128 मैचों में 4223 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने तीन शतक और 36 अर्धशतक लगाए हैं।
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# बाबर आज़म # विराट कोहली